Bhartiya Janta Party: भारतीय जनता युवा मोर्चा नैनपुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की अम्बेडकर जयंती पर की गई टिप्पणी के विरोध में उनका किया पुतला दहन

Rate this post

Bhartiya Janta Party: भारतीय जनता युवा मोर्चा नैनपुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की अम्बेडकर जयंती पर की गई टिप्पणी के विरोध में  किया पुतला दहन

news by Mahendra vishwakarma 

Betul Sansad DD Uike: मुलताई पहुंचे बैतूल सांसद डीडी उईके, पटेल बरतन भंडार के संचालक जाफर पटेल ने शाल एवम् गदा भेंट कर किया सम्मान।

नगर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान के विरोध पर गोविंद सिंह का रेस्टहाउस के सामने पुतला जलाया, पिछले दिनों गोविंद सिंह ने अम्बेडकर जयंती पर कहा था कि भा.ज.पार्टी द्वारा रानीकमलापति स्टेशन का नाम रखा गया, जिनको कोई जानता नही, ऐसे लोगो के नाम पर कहीं स्टेशन, एयरपोर्ट का नाम भा.ज.पार्टी रखती है उनके द्वारा जो आदिवासियों ओर उनके पूर्वजों का जो अपमान किया गया वो बहुत ही निंदनीय है इसलिए आज नगर के भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला जलाया गया

अतीक-अशरफ को मारने की सुपारी किसने दी?: अलग-अलग शहर से आए तीन हत्यारे, 48 घंटे होटल में रूके और फिर…

 


इनका कहना है—

प्रतिपक्ष नेता गोविंद सिंह द्वारा जो टीका टिप्पणी की गई है वह बहुत ही निंदनीय है भाजपा उसकी घोर निंदा करती है

दिनेश रजक नगर अध्यक्ष भाजपा नैनपुर

भा.ज.पार्टी द्वारा रानीकमलापति स्टेशन का नाम रखा गया, जिनको कोई जानता नही, ऐसे लोगो के नाम पर कहीं स्टेशन, एयरपोर्ट का नाम भा.ज.पार्टी रखती है उनके द्वारा जो आदिवासियों ओर उनके पूर्वजों का जो अपमान किया गया वो बहुत ही निंदनीय है

भगवती श्रीधर जिला महामंत्री भाजपा मंडला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button