बैतूल में Tally Software के विभिन्न कार्यो पर सेमिनार संपन्न। बताई महत्वपूर्ण जानकारियां
बैतूल में Tally Software के विभिन्न कार्यो पर सेमिनार संपन्न। बताई महत्वपूर्ण जानकारियां
Betul News: बैतूल जिला मुख्यालय पर टैली सॉफ्टवेयर के विभिन्न कार्यो पर विस्तृत जानकारी साझा करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे महत्वपूर्ण जानकारियां भी बताई गई। जीके अन्तर्गत जीएसटी (GST) रिटर्न बैंकिंग, एकाउंटिंग (Accounting) को अपडेट करते हुए व्यापार करना दिन पर दिन कठिन होता जा रहा है, जिसे सरल बनाया है टैली सॉफ्टवेयर (Tally software) ने, यह जानकारी देते हुए टैली सॉफ्टवेयर भोपाल जोन (Bhopal Zone) बिजनेस मैनेजर (Bussiness Manager) कपिल आचार्य ने टैली सॉफ्टवेयर के नए फीचर्स (News Features) के साथ जीएसटी एवम एकाउंटिंग की प्रैक्टिस बहुत आसान तरीके से कर सकते हैं. जिसकी विस्तृत जानकारी हेतु स्थानीय केसर बाग कॉलेज रोड पर शाम 7:30 बजे पाटनकर बिजनेस सॉल्यूशन द्वारा आयोजित सेमिनार में दी गई। जिसमे आचार्य और टैली सॉफ्टवेयर के 3स्टार सार्टिफाइड पार्टनर (3 star certified partner) ऋषभ पाटनकर ने बैंकिंग (Banking) , जीएसटी (GST R2A) आर 2 ए , आर 2 बी (R2B) अप कमिंग फीचर्स , जीएसटी आर 9 (GST R 9), जीएसटी रिटर्न फाइलिंग (GST Return), ई वे बिल (e way bill) , ई इनवॉइस (e invoice) , ऑडिटिंग , डाटा एक्सचेंज एक्सल टू टैली, टैली टू इनकम टैक्स साफ्टवेयर डाटा अपलोडिंग , अन्य साफ्टवेयर टू टैली , टैली ऑन क्लाउड , आदि टैली सॉफ्टवेयर की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया
यह जानकारी देते हुए पाटनकर बिजनेस सॉल्यूशन के ऑनर संजय पाटनकर ने बताया कि साफ्टवेयर का उपयोग करने वाले बड़ी संख्या में सम्मानित लोगो ने सैमीनार में पधारकर टैली अकाउंटिंग साफ्टवेयर के उपयोग व्यापार और एकाउंटिंग को सरल कैसे बनाया जा सकता है विस्तृत जानकारी प्राप्त की साथ ही साफ्टवेयर पर काम करने में आ रही समस्याओं भी साझा की जिसे हल करने हेतु एक्सपर्ट कपिल आचार्य , ऋषभ पाटनकर , ने यथासंभव हल करने के प्रयास का आश्वासन दिया। वही जिले के सभी सम्मानीय सीए CA , टैक्स प्रेक्टिस्नर , एकाउंटिग मेंटेन करने वाले और व्यापारी बंधुओ का कार्यक्रम की गरीमा बढ़ाने और कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं को साझा करने सेमिनार को सफल बनाने के लिए पाटनकर बिजनेस सॉल्यूशन द्वारा सभी का आभार प्रकट किया।