बघोली बुजुर्ग हनुमान मंदिर से लापता हुआ डुडरिया निवासी युवक। पिछले एक साल से मानसिक रूप से था बीमार
बघोली बुजुर्ग हनुमान मंदिर से लापता हुआ डुडरिया निवासी युवक। पिछले एक साल से मानसिक रूप से था बीमार
मुलताई न्यूज। मुलताई पुलिस थाने में एक पिता ने अपने मानसिक रूप से बीमार पुत्र की गुमसुदगी दर्ज करवाई है जिसमे बताया गया है कि फरियादी दिनेश पिता जयराम देशमुख उम्र 51 साल निवासी डुडरिया थाना बोरदेही ने थाना हाजिर आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि मै उक्त पते पर रहता हूँ खेती किसानी करता हूँ, मेरे लड़के हिमांशू देशमुख उम्र 22 वर्ष। करीबन फरवरी माह सन 2022 से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जिसका इलाज कई अस्पतालों में कराया इसके बाद पता चला की बघोली बुजुर्ग में हनुमान जी का मंदिर है वहाँ आराम लग सकता है तो मैं मेरे लड़के हिमांशु को करीबन एक माह 15 दिन से हनुमान मंदिर ग्राम बघोली बुजुर्ग में रहकर दोनो समय पूजा में शामिल होते थे। दिनांक 08. 04.23 को सुबह करीबन 07.00 बजे मेरा लड़का बिना किसी को कुछ बताये मंदिर से कहीं चला गया है, जिसकी तलाश आसपास व रिस्तेदारी में किया, जिसका कोई पता नहीं चला। जिसका हुलिया चेहरा गोल कद करीबन 5.5 फीट रंग गोरा, चोल्डी नीले रंग की सर्ट एवं काले रंग का लोवर पहने है। तलाश के बाद नहीं मिलने पर आज रिपोर्ट करने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाये।
फिलहाल युवक के बारे में होशंगाबाद तरफ होने की जानकारी परिजनों को मिल रही है लेकिन युवक का पता नही चल सका है, यदि किसी को कोई जानकारी लगती है तो वे नजदीकी पुलिस थाने में जाकर इस बारे में सूचना दे सकता है, सूचना देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा।