धीरेंद्र शास्त्री बोले- सभी हिंदुओं एक हो जाओ, नहीं तो इसी तरह राम की यात्रा पर पत्थर फेंके जाएंगे
धीरेंद्र शास्त्री बोले- सभी हिंदुओं एक हो जाओ, नहीं तो इसी तरह राम की यात्रा पर पत्थर फेंके जाएंगे
मध्यप्रदेश के दमोह जिले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राम की यात्रा को लेकर बड़ी बात कही है। शास्त्री ने कहा, देश के सभी हिंदुओं एक हो जाओ, नहीं तो इसी तरह राम की यात्रा पर पत्थर फेंके जाएंगे।
इंदौर हादसे में एक साथ निकले 36 लाशें तो दहल गए लोग,करोना के बाद पहली बार एक साथ जली इतनी लाशें
1अप्रैल को अप्रैल फूल क्यों मनाया जाता है, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर। इस तरह से मनाए फूल अप्रैल
दमोह में आधुनिक बस स्टैंड निर्माण का भूमि-पूजन करने के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार सुबह दमोह पहुंचे। यहां उन्होंने एक बार फिर हिंदुओं को जागने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, जब तक हिंदू एक नहीं होंगे, तब तक ऐसे ही राम की यात्रा पर पत्थर फेंका जाता रहेगा, इसलिए एक हो जाओ।
वायगाव में रामलीला मंचन देखने पहुंचे सैकड़ो दर्शक। श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन।
पंडित शास्त्री ने कहा, इस बार पूरे देश में उत्साह के साथ रामनवमी मनाई गई। हम आपको जगाने का काम करते हैं तो लोग कहते हैं हम कट्टर हैं। हम कट्टर नहीं हैं, लेकिन फिर से रामनवमी पर देश में पत्थर फेंके। महाराष्ट्र-गुजरात-हावड़ा में सब जगह विचित्र स्थितियां हैं। हम यही प्रार्थना करते हैं कि अब हिंदुओं को जागना पड़ेगा। एक होना पड़ेगा, ताकि कोई भी राम की यात्रा पर पत्थर न फेंक सके। सब हिंदू एक हो जाओ, राम की यात्रा पर पत्थर फेंकने वालों के मुंह पर ताला लगाओ।
आज ही के दिन हुई थी भारतीय रिजर्व बैंक, Reserve Bank of India की स्थापना, पढ़े पूरी जानकारी
PM मोदी 1 अप्रैल को MP में देंगे पहली बार वंदे भारत ट्रेन की सौगात 16 कोच में होंगी 1128 सीटें –
उन्होंने कहा, जब तक हिंदू एक नहीं होंगे, पत्थर फेंकना बंद नहीं होगा। बाकी आगे बजरंग बली की इच्छा। उन्होंने कहा, दमोह भी उनका है और दमोहवासियों से उनका विशेष स्नेह है। जबलपुर से कथा करने के बाद हमें छतरपुर ही जाना था।
गांव की युवती के साथ शादी करने वाले युवक की हत्या, भाई पर हत्या के आरोप
तभी उनके बाद आमंत्रण आया की दमोह में नए बस स्टैंड का भूमि पूजन होना है तो उन्होंने कहा कि यदि दमोह में कोई अच्छा कार्य हो रहा है तो वह जरूर आएंगे। जबलपुर से सीधे दमोह आ गए और भूमिपूजन कराया।