Breaking News Auto Carrying School Children Overturns On Parmandal परमंडल पर पलटा स्कूली बच्चो को ले जा रहा आटो, दो बच्चे घायल

3.7/5 - (3 votes)

Breaking News Auto Carrying School Children Overturns On Parmandal परमंडल पर पलटा स्कूली बच्चो को ले जा रहा आटो, दो बच्चे घायल

मुलताई। नगर के समीप ग्राम परमंडल पर सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे कोरोला स्कूल के बच्चों को लेकर हेटी खापा जा रहा ऑटो अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में 6 स्कूली बच्चे और ऑटो चालक परमंडल निवासी कृष्णा डढोरे सवार था। जिसमे से दो बच्चे घायल बताए जा रहा है, प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि मुलताई से हेटी खापा जा रहे ऑटो के सामने अचानक से कुत्ते आ गए, जिसके चलते ऑटो अनियंत्रित हो गया और वह राजस्थान एग्रो के सामने पलट गया। जिसके चलते ऑटो का सामने का कांच और ड्राइवर के पास का गेट टूट गया। ऑटो में सवार दो स्कूली बच्चे शानवी पवार और हिमांशी धुर्वे को इस दुर्घटना में चोट आई है।

Auto Carrying School Children Overturns On Parmandal

Auto Carrying School Children Overturns On Parmandal
Auto Carrying School Children Overturns On Parmandal

वहीं ऑटो में दिव्यांशी पवार, शिवाय पवार, अव्यान्श पवार और अयांश पवार भी सवार थे। ऑटो पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और मुलताई पुलिस थाने से पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। मौके पर से गुजर रहे निजी वाहन चालकों द्वारा बच्चों को तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा दोनों घायल बच्चों का उपचार किया गया। ऑटो पलेट में की सूचना लगते ही कोरोला स्कूल के संचालक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी तत्काल अस्पताल पहुंचे और सभी बच्चों की स्थिति देखी और उन्हें तत्काल उपचार उपलब्ध करवाया।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Facebook पर फॉलो करे humdard news

Patel bartan bhandar multai
Patel bartan bhandar multai

Kanak computer education centre Multai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button