Atiq Ahmad Son Encounter: एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे की क्राइम कुंडली, जानें कितना पढ़ा लिखा था असद अहमद
Atiq Ahmad Son Encounter: एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे की क्राइम कुंडली, जानें कितना पढ़ा लिखा था असद अहमद
Asad Ahmed Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का झांसी में एनकाउंटर कर दिया गया है. ये ऑपरेशन इस तरह से प्लान किया गया कि दोनों के पास भागने का कोई जरिया नहीं था. डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में इस एनकाउंटर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.
ये न्यूज़ आप देख रहे है हमदर्द न्यूज़ पर .
बता दें, अतीक अहमद के बेटे असद अहमद पर पांच लाख का इनाम भी घोषित किया गया था. प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या से चर्चा में आया था. इस मर्डर में असद अहमद का नाम मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया. उमेशपाल हत्याकांड के 48 दिन बाद, 13 अप्रैल को असद को एनकाउंटर में मार गिराया गया.
अतीक अहमद के पांच बच्चों में से असद तीसरा बेटा था. उसके पिता, चाचा और दोनों भाई तो माफिया गिरोह से जुड़ चुके थे, लेकिन असद अहमद का अंडरवर्ल्ड से कोई नाता नहीं था. वह पढ़ाई कर रहा था. उसने लखनऊ के टॉप स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की थी और आगे की पढ़ाई के लिए विदेश दाना चाहता था, लेकिन अतीक अहमद के माफिया रिकॉर्ड की वजह से उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हो सका था.
jeera bhaav ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 50 हजार पार बना डाला न्यू इतिहास जाने तेजी की वजह
अतीक के कुल पांच बेटे हैं. यानी असद अहमद के दो बड़े भाई और दो छोटे. छोटे भाई अब बाल सुधार गृह में हैं. भाइयों में उमर अहमद सबसे बड़ा है, उसके बाद अली और तीसरे नंबर पर असद था. वहीं, छोटे भाई आजम और अबान अभी नाबालिग हैं. दोनों भाइयों को उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया.