अपने ही घर में चोरी कर ,फरार हो गयी बेटी ,रिश्तेदार बोले बेटी से ये उम्मीद नहीं थी .

Rate this post

बेटी ने लूटा पिता का घर दोस्तों के साथ मिलकर अपराध को दिया अंजाम रिश्तेदार बोले बेटी से यह उम्मीद नहीं थी। 

राजस्थान(rajasthan) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है राजस्थान के चूरू शहर के सदर थाना इलाके में एक युवती ने अपने ही घर में चोरी और लूटपाट को अंजाम दिया, इस चोरी और लूटपाट में उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही घर में इस घटना को अंजाम दिया जिसमें उसकी मां, चाचा की बेटी दोनों से मारपीट हुई और दोनों को चोट पहुंचाई।

राजस्थान के चूरू शहर से एक अजीब घटना सामने आई है चूरू में स्थित ओम कॉलोनी में एक युवती ने अपने पिता का घर लूटा जिस को अंजाम देने में उसके दोस्त साथ थे, युवती की मा ने अपनी बेटी 22 वर्षीय के साथ तीन लोग और भी थे जिन पर गंभीर आरोप लगाए है। चूरू के सदर थाना में दर्ज करवाई रिपोर्ट सदर थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है बहरहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है पुलिस उनकी तलाश में जुटी हैं

लूट के केस की जांच कर रहे एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट दी है कि शीतला अष्टमी के दिन उन्होंने अपने घर पर पूजा पाठ का कार्यक्रम रखा था वहा पूजा में उन्होंने अपनी सोने की चैन चूड़ा हार झुमके मंगलसूत्र और अन्य गहने रखे थे उसी दिन दोपहर में उसके घर में जितेंद्र जाट अपने एक साथी के साथ काले रंग की बाइक पर आया दोनों घर के अंदर घुस गए दोनों ने उसके और उसकी भतीजी के साथ धक्का-मुक्की कर घर का सामान तितर-बितर कर दिया

घर तितर-बितर कर देने के बाद उसकी बेटी ने उन दोनों की साथी मिलकर घर में चोरी और लूटपाट की बेटी ने पूजा में रखे सारे गहने लूट लिए अलमारी में रखे उसके पति के ₹200000 तीनों ने मिलकर निकाल लिए जितेंद्र और उसके साथी ने इस दौरान पीड़ित महिला और उसकी भतीजी से मारपीट की शोर मचाने पर कुछ रिश्तेदार वहां पहुंच गए इस पर आरोपी जितेंद्र उसका साथी और उसकी बेटी बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है पुलिस ने महिला की रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस के मुताबिक उसके सामने पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जब किसी घर में उसी परिवार की बेटी पर इस तरह पर इल्जाम लगा है पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी है आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है वहीं यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है 

ये भी पढ़िए …… 

New Bajaj Boxer X 150 मार्केट में बवाल करने आ रही Bajaj Boxer, धमाकेदार लुक और फीचर्स के साथ

रिश्तेदारों का कहना है कि हमने कभी भी ऐसी बेटी नहीं देखी जो अपने ही पिता का घर लूट कर ले गई हो अपने ही मां को अपने ही चाचा की बेटी को मारपीट करवा कर सारा घर लूट कर ले गई हो हमें उस बेटी से यह उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी कि वह ऐसा कर सकती है

जितेंद्र और उसके साथी ने जो युवती की मां से और उसके चाचा की बेटी से मारपीट की थी उससे उन दोनों को चोट आई है दोनों बेहद दुखी है कि हमारे घर की बेटी हमारे ही साथ ऐसा करके चली गई आखिर हमारी परवरिश में क्या कमी रह गई थी जो हमारे साथ ऐसा हुआ हमें अपनी बेटी से ऐसी उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी जो हमारे साथ ऐसा कर सकती थी। 

ये भी पढ़िए …..

Honda Activa 6G जबरदस्त लुक्स और तगड़े माईलेज के साथ कम कीमत मे मिल रहा स्कूटर , जानिए डिटेल

इस घटना के बाद युवती के परिवार वाले उसके पिता माता चाचा चाचा की बेटी सभी लोग शर्मसार हो गए जिसके कारण रिश्तेदार भी अब उन्हें ताने दे रहे हैं की ऐसी उम्मीद तो नहीं थी क्या आपकी बेटी ऐसा कुछ कर सकती है। 

ये भी पढ़िए …..

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah इन दो किरदारों में है खून का रिश्ता, नाम जानकर कहेंगे – ‘हे मां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button