Animal Ambulance 406 अब पशुओ के बीमार होने पर घर पहुंच एम्बुलेंस करेगी सेवा ,मध्यप्रदेश में होंगी जल्द शुरू

Rate this post

Animal Ambulance 406 : हमारे देश में पशु -पक्षियों को भी उतना ही महत्व दिया जाता है जितना की देश के नागरिको को मिलता है। देश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए तथा दुध उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा नई नई योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार ने ऐसी ही योजना चलाई है जो कि घर बैठे पशु उपचार सुविधा उपलब्ध कराना है,इसमें चलित पशु चिकित्सा इकाई भी शामिल है। मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा कि बीमार होने पर मनुष्य तो अस्पताल पहुँच जाता है पर पशु नहीं।

Animal Ambulance 406 अब पशुओ के बीमार होने पर घर पहुंच एम्बुलेंस करेगी सेवा ,मध्यप्रदेश में होंगी जल्द शुरू 

 

इसलिए प्रदेश में पशुओं के लिए एम्बुलेंस की‌ सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।राज्य में बीमार पशुओं तक चिकित्सा सुविधा पहुँचाने के लिए भोपाल में 406 पशु एंबुलेंस तैयार करने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। इन पशु ऐंबुलेंस में पशुओं के उपचार के लिए सभी प्रकार आवश्यक सामग्री उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि अप्रैल से यह व्यवस्था शुरू करने के प्रयास किये जा रहे है।

 

पशु एम्बुलेंस में यह रहेगी सुविधा

मध्यप्रदेश में अप्रैल तक पशु एम्बुलेंस शुरू कि जाने वाली है राज्य में शुरू की जाने वाली पशु एम्बुलेंस वाहनों में जीपीएस, माइक, माइक्रोस्कोप, रक्त जाँच किट, बैटरी चलित छोटा फ्रिज, दवाइयाँ, डिस्पोजेबल, सिरिंज, ग्लव्ज, कृत्रिम गर्भाधान किट और छोटे-मोटे ऑपरेशन में काम आने वाली सामग्री की सुविधा रहेगी।

Animal Ambulance 406 अब पशुओ के बीमार होने पर घर पहुंच एम्बुलेंस करेगी सेवा ,मध्यप्रदेश में होंगी जल्द शुरू 

गाँव में पहुँचने के बाद यह अस्पताल माइक से ग्रामीणों को अपने पहुँचने की सूचना भी देगा‌ । जिससे प्रति चलित पशु चिकित्सा इकाई में एक-एक पशु चिकित्सक, पैरावेट और वाहन चालक सह सहायक की व्यवस्था रहेगी। इसके संचालन के लिए कॉल सेंटर की स्थापना भी की जाएगी, जिसमें 5 पशु चिकित्सक और 15 कॉल एक्जिक्यूटिव को आउटसोर्स से नियोजित किया जाएगा।

होगी तैयार 406 पशु एंबुलेंस

406 पशु एम्बुलेंस के लिए केन्द्र सरकार ने भी स्वीकृति दे दी है, जिसे भोपाल में तेयार किया जा रहा है।पशु पालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि जिला पशु कल्याण समिति को पूर्णत: फेब्रिकेटेड वाहन उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान किया गया है।ईंधन , पशु औषधि और रख रखाव के लिए प्रति माह हर एक एम्बुलेंस को 68 हजार रुपए दिए जाएंगे।संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी, राज्य स्तर पर कॉल सेंटर का संचालन, नियंत्रण और अनुश्रवण करेगा। गंतव्य तक वाहन को आसानी से पहुँचाने के लिए जीपीएस लगाया जा रहा है।

Animal Ambulance 406 अब पशुओ के बीमार होने पर घर पहुंच एम्बुलेंस करेगी सेवा ,मध्यप्रदेश में होंगी जल्द शुरू 

यह भी पढ़े –

वध करने ले जा रहे गौवंश को पकड़ने मे मिली सारंगपुर पुलिस को सफलता 

LIC New Scheme Life Peace Yojna एलआईसी की इस योजना में हर कोई निवेश कर पा सकता है हर महीने 11000 रूपये की पेंशन पूरी जानिए योजना

Lemon Grass Cultivation ये क्या सरकार दे रही है निम्बू घास की खेती पर सब्सिडी जानिए किसे और कितनी मिलेगी किसानो को सब्सिडी

Animal Ambulance 406 अब पशुओ के बीमार होने पर घर पहुंच एम्बुलेंस करेगी सेवा ,मध्यप्रदेश में होंगी जल्द शुरू 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button