पुलिस द्वारा 24 घण्टे में किया गया अंधे कत्ल के आरोपियों का पर्दाफाश,थाना नैनपुर।

News by Mahendra vishwakarma

4/5 - (5 votes)

पुलिस द्वारा 24 घण्टे में किया गया अंधे कत्ल के आरोपियों का पर्दाफाश,थाना नैनपुर।

 

 

नैनपुर – दिनांक 24.04.2023 को सुबह वार्ड न. 14 कनौजियाटोला नैनपुर में नाले के पास एक व्यक्ति के शव होने की सूचना मिली सूचना मिलने पर मौके पर जाकर तस्दीक की गयी तस्दीक पर पाया गया कि वार्ड न. 114 खेरामाई मोहल्ला नैनपुर का पवन उइके की किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा धारदार हथियार से हत्या की गयी है घटना की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला एवं श्रीमान अनु अधि पुलिस महोदय नेनपुर को दी गयी जो घटना स्थल पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला श्री रजत सकलेचा एवं श्रीमान अनु अधि पुलिस महोदय नेनपुर श्रीमति अमृता दिवाकर उपस्थित आकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये वरिष्ट अधिकारीयों के दिशा निर्देश पर प्रार्थी देवसिंह उइके पिता चन्दरसिंह उम्र 63 वर्ष निवासी वार्ड न. 14 खेरमाई मोहल्ला नैनपुर की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 0/23 धारा 174 जाफौ एवं अप क्र. 023 धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूध्द पंजीबध्द कर जांच विवेचना में लिया गया वरिष्ट अधिकारियों के दिशा निर्देश पर घटना स्थल पर डॉग स्कवाड एवं एफएसएल की टीम बुलायी गयी दौरान जांच के मुखबिर व्दारा बताया गया कि दिनांक 23.4.23 को मृतक पवन उड़के का कनौजिया टोला के जागेश नंदा एवं खेरामाई मोहल्ला नैनपुर के अंकुश उर्फ भाईजान व वार्ड न. 15 ढीमर मोहल्ला नैनपुर के किशन नंदा, आयुष नंदा से विवाद हुआ है मुखबिर की सूचना पर वरिष्ट अधिकारियों व्दारा दिये गये दिशा निर्देश के आधार पर थाना स्तर पर अलग-अलग टीम गठीत कर बताये गये संदेहियों को तलाश कर अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गयी जिन्होंने ने बताये कि होली के समय पवन उइके से जागेश नंदा का विवाद हुआ था इसी बात को लेकर पवन उइके ने जागेश नंदा को दिनांक 23.4.23 की रात में निपटाने की धमकी दिया था इसी कारण चारों संदेहियों ने 23,4.23 की रात में जागेश नंदा के घर में पवन उइके को मारने की योजना बनाये और जागेश नंदा एवं अंकुश उइके ने जागेश के घर में रखी दो कुल्हाड़ियों को अपने अपने हाथ में रखे उसी समय रात करीब 12.30 बजे सदेहियों को जानकारी मिली की पवन उइके घर के पीछे नाले तरफ गया है तो चारों सदेही नाले के तरफ गये जो पवन उइके के दिखाई देने पर चारों संदेही पवन उइके को पकड़ने दौड़े किशन नंदा एवं आयुष नंदा दौड़कर पवन उइके को पकड़कर धकेल कर जमीन पर गिरा दिये और अंकुश उइके एवं जागेश नंदा ने हाथ में रखे कुल्हाड़ी से पवन पर वार किये जिससे पवन की गर्दन सिर एवं पीठ पर चोट आयी और पवन की वही पर मौत हो गयी आरोपियों से कढ़ाई से पूछताछ करने पर पवन उइके को कुल्हाड़ी से मारना बताये है अप क्र. 164/2022 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर आरोपियों व्दारा पवन उड़के की हत्या करने में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी एवं चारों आरोपियों के खुन लगे कपड़े जप्त किया गया आरोपियों का कृत्य धारा 302 भादवि का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

 

*आरोपियों के नाम*

 

जागेश उर्फ जम्मू नंदा पिता शिवकुमार नदी उम्र 18 साल सा. वार्ड न. 14 कनौजिया टोला नैनपुर

 

2. अंकुश उर्फ भाईजान पिता लक्ष्मण उड़के जाति गोड उम्र 19 साल सा. वार्ड न. 15 खेरमाई मोहल्ला नैनपुरः

 

3. किशन नंदा पिता उमेश नंदा जाति ढीमर उम्र 18 साल सा. ढीमर मोहल्ला वार्ड न. 15 नैनपुर

 

4. आयुश पिता दीपक नंदा जाति ढीमर उम्र 19 साल सा. ढीमर मोहल्ला वार्ड न. 15 नैनपुर बताये जा रहे है जप्त सामग्री में दो लोहे की कुल्हाड़ी एवं चारों आरोपियों के खुन लगे कपड़े जप्त किये गए

 

 

अनुमान पर्यवेक्षक दुर्गा प्रसाद नागपुर के नेतृत्व में उपनिरी. बी. के पंडोरिया, उनि फंड नेमा, उनि, राज जंघेला, सुनि प्रसाद बिसेन, सुनि, यशवंत रहांगडाले, सुनि खड़क सिंहे उइके, सुनि, भागचंद बोपचे, सुनि राजेश सेवईवार, प्रार 141 अजीत परते प्रआर 240 प्यार सिंह कुशराम, प्रआर 291 राम रामम , प्रार 13. समद खान आर. 550 प्रबंधक राणे, आर. 149 संजय कटरे, आर 554 यशवंत धुर्वे, आर. 358 गोविंद कुमरे, आर. 223 नयन घोरमारे, आर. 579 देवेन्द्र, आर 78 दुर्गेश, आर. 165 राजेन्द्र बघेल, आर. 365 विशाल, चालक आर. 263 विष्णु जंभारे की भूमिका निभा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button