Amla news तिरमहु से सोनतलाई के बीच नदी से जमकर हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, संग्रहण। प्रशासन मौन

आमला के पास सैकड़ों ट्राली बिना रॉयल्टी रेता का किया स्टॉक।

4.7/5 - (3 votes)

Amla news। तिरमहु से सोनतलाई के बीच नदी से जमकर हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, संग्रहण। प्रशासन मौन

तिरमहु से सोनतलाई के बीच नदी से जमकर हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, संग्रहण। प्रशासन मौन
तिरमहु से सोनतलाई के बीच नदी से जमकर हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, संग्रहण। प्रशासन मौन

Amla news। बैतूल जिले के आमला ब्लाक अंतर्गत आने वाले तिरमहू से सोनतलाई के बीच नदी से जमकर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है, ग्रामीणों ने बताया की उनके द्वारा कई बार खनिज विभाग को शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही, वे कई बार इस संबध में सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत दर्ज करवा चुके है, लेकिन खनिज विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन होने से नदी किनारे उनके खेतो को भी नुकसान पहुंच रहा है, रेत माफिया उनके खेतो के किनारे तक की रेत ट्रेक्टर ट्रालियों से भरकर निकाल रहे है, और मोटा मुनाफा कमा रहे है, जबकि बिना रायलटी रेत उत्खनन से राजस्व को भी भारी आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है।

इस संबंध में जब खनिज विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो उनका कहना था कि उनके पास पर्याप्त स्टाफ ना होने के कारण कार्यवाही करने में देरी अवश्य होती है। हर जगह पहुंच पाना और अवैध रूप से हो रहे उत्खनन को रोक पाना कठिन है। प्रशासन की ओर से जल्द ही खनिज विभाग में नई नियुक्तियां किया जाना चाहिए, ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और राजस्व को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अवैध रूप से रेत का परिवहन और उत्खनन करने वाले लोगों द्वारा हाई स्कूल के पीछे करीब 500 ट्राली डंप करके रखी गई है। जो कि बिना रॉयल्टी की है और रोज 10 ट्राली रेता नदी से निकाली जा रही है। इस हिसाब से लाखों रुपए राजस्व का नुकसान शासन प्रशासन को होता हुआ साफ साफ दिखाई दे रहा है।

OnePlus Nord 3 मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है शानदार फीचर्स वाले न्यू स्मार्टफोन नॉर्ड़ 3, धांसू कैमरा के साथ, जाने क्या है प्राइस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button