ambedkar jayanti : धूमधाम से मनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती
ambedkar jayanti: धूमधाम से मनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती
news by humdard news reporter-Mahendra Vishwakarma
संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
समाज के द्वारा सुबह शहर के अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया, इसके बाद उनकी शोभा यात्रा शहर में निकाली गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित अन्य लोगो ने भाग लिया। शोभा यात्रा पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद चौक में आकर समाप्त हुई। रैली में कार्यकर्ता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए नारे लगाते दिखाई दे रहे थे।
विश्व के ज्ञान प्रतीक डॉ.भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्यप्रदेश की धरती में महू नामक स्थान पर 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। सन 1907 में मुंबई से मैट्रिक पास कर 1912 में स्नातक की परीक्षा पास की फिर मुंबई विश्वविद्यालय से 1915 में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण कर अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की, जिसमे उनके शोध का विषय था ब्रिटिश भारत मे प्रांतीय वित्त का विकेंद्रीकरण रहा। अंबेडकर जी को भारतीय संविधान का शिल्पकार भी कहा जाता है। जिसके आधार पर आज भारत देश की प्रशासनिक व्यवस्था चल रही है जिसमे सभी प्रकार से सभी वर्गों को समान अवसर दिए गए है। आज विश्व के कई देशों में अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई है, यहां तक कि विश्व की सबसे प्रसिद्ध अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में मुख्य द्वार में अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई है। आज के इस कार्यक्रम में समाज और अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।