Ambedkar chowk:-अंबेडकर चौक मुलताई में स्कूली बच्चों द्वारा डॉक्टर अंबेडकर के जीवन पर प्रस्तुत किया गया नाटक लोगों ने की जमकर तारीफ
Ambedkar chowk:-अंबेडकर चौक मुलताई में स्कूली बच्चों द्वारा डॉक्टर अंबेडकर के जीवन पर प्रस्तुत किया गया नाटक लोगों ने की जमकर तारीफ
Breaking news sadak hadsa : सड़क हादसा बे लगाम डंपर ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर, वृद्ध हुई घायल
खबर मुलताई से मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में आज 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित मंच कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने डॉक्टर अंबेडकर के जीवन पर नाटक का मंचन कर सबका मन मोह लिया और डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन के मार्मिक क्षणों को जीवंत कर दिया,
रात 12 बजे आंबेडकर चौक पर केक काटकर मनाया बाबा साहब का जन्मदिन।
नाटक की संचालक ममता निरापुरे जी ने मार्गदर्शन में बच्चो ने कड़ी मेहनत कर बाबा साहब ने अछूतो को पानी पीने का जो अधिकार दिलाया उस विषय पर शानदार मंचन किया। जिसकी कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो द्वारा जमकर तारीफ की गई।