Amazon Prime Gaming भारत में लॉन्च, फ्री में खेल पाएंगे शानदार गेम्स

इनमें Prime Video और Prime Music शामिल हैं। साथ ही Kindle Unlimited भी शामिल है।

Rate this post

Amazon Prime Gaming भारत में लॉन्च, फ्री में खेल पाएंगे शानदार गेम्स

 

Amazon Prime Gaming सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस सर्विस को Amazon Prime यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध कराया गया है। प्राइम गेमिंग सर्विस कुछ समय के लिए अन्य बाजारों में उपलब्ध रहा है। Amazon के सब्सक्रिप्शन वाले एंटरटेनमेंट प्रोडक्ट्स जो भारत में उपलब्ध हैं। इनमें Prime Video और Prime Music शामिल हैं। साथ ही Kindle Unlimited भी शामिल है।

Shocking : पत्नी के साथ अवैध संबध के शक में दोस्त ने दोस्त को आरा मशीन से काट डाला, खुद भी दे दी जान

ambedkar jayanti : धूमधाम से मनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती

Amazon Prime Gaming सर्विस के तहत Madden NFL 23, FIFA 23, Call of Duty और Deathloop उपलब्ध कराए गए हैं। लॉन्च के समय 8 गेम्स को फ्री में उपलब्ध कराया गया था। इन्हें केवल दो हफ्ते के लिए ही क्लेम किया जा सकात है। इनमें Quake, Spinch, Desert Child, Brothers: A Tale of Two Suns, Banners of Ruin, Rose Riddle 2, The Amazing American Circus और Doors: Paradox शामिल हैं।

Trending news-  बेटे के जनाजे में शामिल होगा अतीक अहमद और शाइस्‍ता परवीन, करीब पूरा कुनबा जेल में या फरार

शुरुआती दौर में AAA गेम्स को बहुत ज्यादा महंगा नहीं रखा गया है। लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि Amazon Prime Gaming में महंगे गेम्स उपलब्ध कराए जाएंगे या नहीं। हालांकि, ग्राफिक्स इंटेंसिव गेम्स जो कि पीसी पर खेले जाते हैं उनमें Amazon काफी दिलचस्पी रखती है। बता दें कि अभी जो कंपनी ने गेम्स पेश किए हैं उनमें किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा। यह सर्विस प्राइम यूजर्स के लिए एकदम फ्री है।

Ambedkar chowk:-अंबेडकर चौक मुलताई में स्कूली बच्चों द्वारा डॉक्टर अंबेडकर के जीवन पर प्रस्तुत किया गया नाटक लोगों ने की जमकर तारीफ

हालांकि, आपके पास इस सर्विस को एक्सेस करने के लिए प्राइस सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा। बता दें कि प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए मासिक शुल्क 179 रुपये, तीन महीने का शुल्क 459 रुपये और वार्षिक शुल्क 1,499 रुपये है

shocking: shadi ka jhansa -शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ किया शारीरिक शोषण

Jio भी JioCloudGaming सर्विस उपलब्ध करा रही है जो पीसी गेम्स को मोबाइल डिवाइसेज पर उपलब्ध करा रही है। यह सर्विस फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध है। जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन में उपलब्ध करा दिया जाएगा। भारत वो पहला देश है जो इंटरनेट और गेमिंग को मोबाइल पर एक्सेस करता है।

Breaking news sadak hadsa : सड़क हादसा बे लगाम डंपर ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर, वृद्ध हुई घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button