महात्मा फुले व बाबा साहब की जयंती पर आज होगा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन, विख्यत कवि करेंगे काव्य पाठ सारंगपुर।
महात्मा फुले व बाबा साहब की जयंती पर आज होगा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन, विख्यत कवि करेंगे काव्य पाठ
सारंगपुर।
News by humdard news reporter – Mahendra vishwakarma
नगर में महात्मा फुले व बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर अजाक्स संगठन द्वारा आज शाम 9 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आज होगा आयोजन।
अजाक्स ब्लाक अध्यक्ष कैलाश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा फुले व बाबा साहब की जयंती अजाक्स संगठन द्वारा सयुक्त रूप से मना रहे है इसी कड़ी मैं आज स्थानीय न्यू बस स्टेण्ड पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमे हास्य,श्रृंगार, ओजस्वी कवियों का संगम होगा जिनमे ओमपाल सिंह निडर उप्र, राहुल जी नागपाल दिल्ली,आजाद वतन वर्मा,सतना, मनजीतसिंह अवतार नोयडा दिल्ली,हजारी हवलदार अरनिया कला,राम मनावत अकोदिया,निशा उज्जैनी,राजेंद्र खत्री ब्यावरा, कृष्णा ज्योति भोपाल,मनोहर मसखरा सूत्रधार और 14 अप्रैल को अबेडकर पार्क से सुबह 10 बजे झांकी निकाली जयेगी जो नगर विभिन्न मार्गों से होकर पुनः अम्बेडकर पहुंचेगी जहां महाप्रसादी का वितरण कर समापन्न किया जयेगा।