Aanand bauddh vihar मुलताई आनंद बौद्ध विहार एवं ग्राम बिरुल बाजार में मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती
Aanand bauddh vihar मुलताई आनंद बौद्ध विहार एवं ग्राम बिरुल बाजार में मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती
Ladli Behna Yojna लाडली बहनों के चरण पखारकर जनसेवामित्रो ने किया सम्मान।
खबर मुलताई से मुलताई नगर के आनंद बौद्ध विहार में सुजाता महिला मंडल द्वारा आज महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यशोधरा महिला मंडल की महिलाएं तारा लोखंडे, संगीता खातरकर, कंचन अतुलकर, ममता निरापुरे, ज्योति भूमरकर एवं दीपा दुलकर उपस्थित रही।
वही ग्राम पंचायत बिरुल बाजार में भी आज महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। सर्वप्रथम ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर सरपंच जीवन बनकर, जनपद सदस्य ज्योति मिलन बनाईत, उपसरपंच रेखा साहू, पंच रमेश सोनी, विजय बनकर, मोहित पवार, तनु पाटिल, सचिन बनाईत, माया अनोखे, गणमान्य नागरिक राजेश पाटिल, ज्ञानेश्वर लघवे, कमलेश, उमेश, राजू निरापूरे एवम् अन्य बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे ।
बघोली बुजुर्ग हनुमान मंदिर से लापता हुआ डुडरिया निवासी युवक। पिछले एक साल से मानसिक रूप से था बीमार