5 Day Body Purification And Medical Camp In Multai दिवसीय शरीर शुद्धि (विषाक्तता निवारण) प्राकृतिक आहार एवं चिकित्सा शिविर का मुलताई में होंगा आयोजन, पढ़े पूरी जानकारी

5 दिवसीय शरीर शुद्धि (विषाक्तता निवारण) प्राकृतिक आहार एवं चिकित्सा शिविर का मुलताई में होंगा आयोजन, पढ़े पूरी जानकारी

Rate this post

5 Day Body Purification And Medical Camp In Multai 5 दिवसीय शरीर शुद्धि (विषाक्तता निवारण) प्राकृतिक आहार एवं चिकित्सा शिविर का मुलताई में होंगा आयोजन, पढ़े पूरी जानकारी

5 Day Body Purification And Medical Camp In Multai

पहला सुख , निरोगी काया

👉🏻 -:शिविर दिनाँक:- 04 से 10 दिसम्बर 2023

शिविर स्थल :- कुन्बी समाज भवन ,ताप्ती परिक्रमा मार्ग – मुलताई , जिला – बैतूल (मध्य प्रदेश)

*पंजीयन हेतु संम्पर्क सूत्र :-

  • 8120838658 (रामकिशोर शिवहरे)
  • 9644491722 (यादोराव निम्बालकर )
  • 6260964432(मीरा देशमुख)
  • 8989708866(रेखा पवार)
  • 9752336910 (गणपति गायकवाड़)
  • 9407512021(संपतराव धोटे)
  • 7566387529(घनश्याम साहू)

प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से सभी साध्य एवं असाध्य बीमारियों का उपचार

👇🏻👇🏻 बीमारियाँ👇🏻👇🏻

  1. मधुमेह (Diabetes), मोटापा (Obesity),
  2. कब्ज (Constipation),
  3. गैस (Gais),
  4. एसिडिटी (Acidity),
  5. रक्तचाप (Blood Pressure),
  6. हृदय रोग (Heart Disease),
  7. दमा (Asthma),
  8. जोड़ो का दर्द (Joint Pain),
  9. कमर दर्द (Back Ache),
  10. गर्दन दर्द (Nack Pain),
  11. आंखों में जलन (Eye Itching),
  12. त्वचा रोग (Skin disease),
  13. सर दर्द (Migraine),
  14. अनिद्रा (Insomnia),
  15. तनाव (Stress),
  16. चिन्ता (Anxiety),
  17. मानसिक रोग (Mental Disease) आदि अनेक रोगों में स्थाई लाभ होता है।

बीमारिया शरीर में एक दम उत्पन्न नही होती है शरीर के अंदर लगातार विजातीय पदार्थ ( गंदगी ) जमा होने से होती है घातक बिमारियों का अंत मृत्यु के रूप में होता है । इन सभी बीमारियों से बचने के लिए नियमित शरीर शुद्धि आवश्यक है

आयें शरीर शुध्दि प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में भाग लें और सम्पूर्ण शरीर को शुध्द बनाये

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे 

*शिविर की चिकित्साए:-*👇🏻

👉🏻 सूर्यवाष्प चिकित्सा
👉🏻 नस्यपुरन चिकित्सा
👉🏻 कल्प चिकित्सा
👉🏻 अग्निहोत्र चिकित्सा
👉🏻 आहार चिकित्सा
👉🏻 जल चिकित्सा
👉🏻 मिटटी चिकित्सा
👉🏻 शंख प्रक्षालन
👉🏻 स्टीमबाथ चिकित्सा
👉🏻 योग निंद्रा
👉🏻 रबरनेति चिकित्सा
👉🏻 गरम पाद स्नान
👉🏻 योग चिकित्सा
👉🏻 जलनेती
👉🏻 वमन(कुंजल)
👉🏻 फॉल लपेट चिकित्सा
👉🏻 कम्बल लपेट चिकित्सा आदि

शरीर शुध्दि प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में भाग लेने वाले सभी शिविरार्थियों (साधकों) को एक प्राकृतिक चिकित्सा की किट सशुल्क भी प्रदान की जाती है:-

👉🏻 *-:किट के अन्दर :-

01 :- जल नेतिपोट
02 :- नेति रबर
03 :- एनिमा केथेटर
04 :- आईवास कप
05 :- सूर्य स्नान प्लास्टिक पॉलीथिन
06:- गर्म पट्टी बड़ी
07:- गर्म पट्टी छोटी
08 :- कॉटन पट्टी बड़ी
09 :- कॉटन पट्टी छोटी
10 :- रबर गरम बोतल
11 :- सुजोक रिंग
12 :- ऐनिमा पॉट
13 :- बैग
14 :- कॉन्फ्रेंस पैड
15 :- बॉल पैन
16:- करेला
17:- चार्ट
18:- थंबजिमि
19:- गायत्री बैग
20:- प्राकृतिक उपचार पुस्तक

Facebook पर फॉलो करे humdard news

*नोट :-*🔻

सभी शिविरार्थी 04 दिसम्बर 2023 को दोपहर 12:00 बजे तक

“शिविर स्थल “ आ जाए एवं समापन के दिन 10 दिसम्बर 2023 को सुबह 10 :00बजे के बाद घर को प्रस्थान होगा।
👫 पुरुषो एवं महिलाओं की अलग अलग व्यवस्थाए है।

👉 (1) पुरुष अपने साथ लेकर आये- दो छोटी नेपकिन, 2 बेडशीट,एक बड़ा तोलिया, एक मोटा बड़ा कम्बल ,लोअर-टीशर्ट, 3-4 अंडरगारमेंट्स, आधारकार्ड, 2 पॉसपोर्ट साइज फोटो।

👉(2)महिलाएं अपने साथ लाये-दो छोटी नैपकिन, 2 बेडशीट,एक बड़ा तोलिया,एक मोटा बड़ा कम्बल ,सलवार सूट,3-4 अंडर गारमेंट्स, आधारकार्ड,3पॉसपोर्ट साइज फोटो।

👇👇👇👇👇👇
🌴 मात्र छः माह में एक बार शिविर करने से सभी प्रकार के रोगों से स्थाई मुक्ति ।
🌾शरीर के आन्तरिक अंग लीवर, किडनी, रक्त, आतों, हृदय, फेफड़ो की पूरी तरह से सफाई
🍃मन तनाव रहित हो जाता है । एवं आन्तिरिक आनन्द ,करुणा , दया ,ममता ,उत्साह , उमंग आदि गुणों में अद्वितीय व्रद्धि होती है।
👆🏻- ये हमारे शिविरार्थीयो के अभी तक के अनुभव है।

शिविर शुल्क

शिविर शुल्क – 5000/-रु. प्रति व्यक्ति,
चिकित्सा किट शुल्क 1000/- प्रति व्यक्ति
(शिविर शुल्क:- आवास, आहार, चिकित्सकीय परामर्श, शिविर से पूर्व चिकित्सकीय जांच, प्राकृतिक चिकित्सा सहित)

नोट:- अधिक जानकारी के लिये संम्पर्क करें 📞
For more information call us No.

  • 8120838658 (रामकिशोर शिवहरे)
  • 9644491722(यादोराव निम्बालकर )
  • 6260964432(मीरा देशमुख)
  • 8989708866(रेखा पवार)
  • 9752336910 (गणपति गायकवाड़)
  • 9407512021(संपतराव धोटे)
  • 7566387529(घनश्याम साहू)

आयोजन कर्ता Organizers

अखिल विश्व गायत्री परिवार
(शिविर का संचालन अनुभवी प्राकृतिक चिकित्सक टीम पावन जन्मभूमि आँवलखेड़ा एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के अनुभवी डॉक्टर के माध्यम से होगा)

Medical Camp In Multai
Medical Camp In Multai

👉🏻 शिविर में स्थान सिमित है अतः जो परिजन शिविर में भाग लेना चाहते है वे अपना पंजीयन समय से पूर्व करा ले।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Facebook पर फॉलो करे humdard news

Patel bartan bhandar multai
Patel bartan bhandar multai

Kanak computer education centre Multai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button