सर्रा के पास खंती में पलटी बस, एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल
सर्रा के पास खंती में पलटी बस, एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल।
https://humdard.in/death3715-2/
ये भी पढ़िए …..मुलताई में 3 दिवसीय होगा हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम, बजरंग दल एवं हिन्दू संगठनों की सपंन्न हुई बैठक।
खबर मुलताई से। मुलताई आमला मार्ग पर स्थित ग्राम सर्रा के पास आज एक बड़ा हादसा सामने आया जिसमें ग्राम सर्रा के पास एक बस और बोलेरो की क्रॉसिंग के समय बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में करवट होते हुए पलट गई बस के पलटते ही
ये भी पढ़िए …. चिखली कला पर सड़क हादसे में तीनों घायलों की हुई शिनाख्त, कांडी और बेलखेड़ा के है निवासी। एक कि मौत।
बस में बैठी सवारी एक दूसरे के ऊपर गिर पड़ी जैसे तैसे लोगों ने अपने आप को बचाया और बस से बाहर निकले बस में सवार प्रत्यक्षदर्शी मासोद निवासी शिव प्रसाद पुत्र बलराम सोनी ने बताया कि वह आमला से मासौद अपने गांव जा रहे थे .
ये भी पढ़िए …..इंसानियत शर्मसार! 3साल की मासूम से दरिंदगी, FIR में देर का आरोप, कांग्रेस ने खोला मोर्चा
तभी अचानक सड़क के पास सामने से आ रही बोलेरो और बस की क्रॉसिंग के समय बोलेरो द्वारा कट मारने से बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खंती में करवट लेते हुए पलट गई गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई हालांकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है जिनके नाम अभी प्राप्त नहीं हो पाए हैं।