: गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाजआराध्य देव गौतम ऋषि की जयंती मनाकर समाज की प्रतिभाओं का करेगा सम्मान आज
: गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाजआराध्य देव गौतम ऋषि की जयंती मनाकर समाज की प्रतिभाओं का करेगा सम्मान आज।
सारंगपुर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण परिवार द्वारा हिंदू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा गुड़ी पड़वा के पावन पर्व के अंतर्गतआराध्य देव श्री गौतम ऋषि जी की जयंती हर्ष उल्लास के वातावरण में मनाई जाएगी मंगल दिवस के अवसर पर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज परिवार द्वारा इस वर्ष भी अनेक कार्यक्रमों के साथ एकत्रित होकर इन कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे श्री गौतम ऋषि जी की पूजन अर्चना कर सामूहिक रूप से भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। इस प्रकार कार्यक्रम से आपसी प्रेम और वैचारिक समन्वय बढ़ता है।
कार्यक्रम में परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति हेतु समाज अध्यक्ष आनंद मोहन व्यास ने बताया कि इस अवसर पर समाज की मातृशक्तियो द्वारा नगर के मुख्य मार्गो से कलश यात्रा निकाली जाएगी जोकि बटुकेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर बदलीपुरा हनुमान मंदिर पर समाप्त होगी। साथ ही उन्होंने घर-घर पहुंचकर आमंत्रण पत्र वितरण किए हैं ।और सभी से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर आराध्य देव गौतम ऋषि जी की जयंती धूमधाम से मनाने हेतु परिवार सहितउपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।इस दौरान अनेक
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा जिसके अंतर्गत -मेहंदी प्रतियोगिता चेयर रेस, गीत (भजन), कलश सज्जा (कलश घर से ही सजा कर लाए) रंगोली आदि प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न कराई जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ-साथ
ये भी पढ़ें…..MP के इस गांव में नहीं होती ओलावृष्टि, मान्यता- हनुमान मंदिर में उल्टा हल लगाने से होता है चमत्कार
सम्मान समारोह का आयोजन भी रखा गया है जिसके अंतर्गत वरिष्ठ समाज के मार्गदर्शक बुजुर्गों का सम्मान , समाज के गौरव पार्षद कमल शर्मा एवम मीडिया सहयोगी कैलाश जी शर्मा पत्रकार सहित नगर एवं प्रदेश स्तर पर सम्मान एवं गौरवान्वित करने वाली हमारे समाज की लाडली बिटिया सुश्री शिखा शर्मा का सम्मान भी किया जाएगा।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा किया जाएगा।एवं हमारे आराध्य देव भगवान महर्षि गौतम ऋषि जी की पूजन अर्चना भक्ति भाव के साथ की जाएगी। इस अवसर पर समाज का सामूहिक भोजन एवं महा प्रसादी का आयोजन भी संपन्न होगा।