कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित तलेनी की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न
कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित तलेनी की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न
धर्मेन्द्र मांडले की रिपोर्ट
सारंगपुर।(sarangpur) स्थानीय शासकीय महाविद्यालय(government college) परिसर स्थित हनुमान(hanuman) मंदिर में नगर की कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित तलेनी के सदस्यों द्वारा एक आवश्यक बैठक रखी गई। वही प्रेम शंकर पाण्डेय, सत्य नारायण शर्मा, विष्णु प्रसाद शर्मा, पुरषोत्तम कारपेंटर की विशेष उपस्थित में आयोजित इस बैठक में विभिन्न मुद्दो चर्चा कर सर्व सम्मति से नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई।
ये भी पढ़िए ….. Multai News सूर्य पुत्री माँ ताप्ती की नगरी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा ,कहा बूथ कार्यकर्ता ही है हमारी ताकत
जिसमें समिति(commety) के अध्यक्ष पद के लिए सुभाष शर्मा(subhash sharma) के नाम पर उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहमति थी। साथ ही कमलेश टेटवाल को सचिव(panchayat sachiv) नियुक्त किया गया। इसी कड़ी में अखिलेश चौहान को कोषाध्यक्ष, प्रकाश तिवारी को उपाध्यक्ष, अनिल व्यास को सह सचिव बनाया गया। वही संचालक मंडल के सदस्यों के लिए सुधीर पारीक, संजय व्यास, शरद व्यास, सुरेश राठौर, वैभव शर्मा, शिव प्रताप कुशवाह, त्रिलोक ठाकुर, शैलेंद्र जोशी, अमित दुबे, संजय सोलंकी, महेश शर्मा के नाम प्रस्तावित किये गए।