भारतीय जनता पार्टी (Bjp)नांदनवाडी मंडल में 5 शक्ति केन्द्र की बैठक दिनांक 16/03/2023 को संपन्न।

5/5 - (1 vote)

भारतीय जनता पार्टी (Bjp)नांदनवाडी मंडल में 5 शक्ति केन्द्र की बैठक दिनांक 16/03/2023 को संपन्न।

पाॅढुरणा से विशाल साहु कि रिपोर्ट

 

ये भी पढ़े 

लाडली बहनाए विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने सिवनी से भोपाल तक कर रही पदयात्रा। पहुंची मुलताई

 

बूथ विस्तारक योजना 2.0 के तहत शक्ति केंद्र की नानंदवाडी ग्रामीण मंडल में संपन्न हुई बैठके पिपलपाणी ,मांगोरली ,सिराठा, नांदनवादी, जुनावानी, ली गईं।

भाजपा से रीति नीति से प्रभावित होकर विजय रायसने चाटवा कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए एवं भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।

बैठक के प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र परमार , भाजपा विधानसभा विस्तारक दिनेश चौकसे, एवम नांदनवाड़ी मंडल अध्यक्ष अनिल कमरे, मंडल महामंत्री सीतारामजी कोरडे , मंडल उपाध्यक्ष मनोहर डांगे, उपाध्यक्ष शेषराव बारंगे , जिला पंचायत सदस्य श्रीमति ललिता कुमरे, भाजपा अजजा मोर्चा मंत्री दिनेश इरपाची , अजजा मोर्चा उपाध्यक्ष ग्रामीण मंडल जोगीलाल कुमरे, रामाजी उइके, गंगाधर कड़वे , मदन रायसेन, गोविंद धुर्वे, देवीलाल तुमदाम, माणिक उईके, राजेंद्र कुमारे, धनंजय खराटे, गोविन्द उइके , गणेश हुनकर, सस्तीराम कुमरे, शिव कुबेले, हरिचंद कड़वे, रामफलजी, भोजराज डोंगरे, एवं बुथ समिति, पेज प्रभारी , पेज समिति, बनाने के निर्देश दिए गए एवं शक्ति केन्द्र के प्रभारी , सयोजक, सहसयोजक, सोसल मीडिया प्रभारी, हितग्राही ,मुख्यरूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button