14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती आयोजन को लेकर मुलताई आनंद बौद्ध विहार में आयोजित की गई बैठक
14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती आयोजन को लेकर मुलताई आनंद बौद्ध विहार में आयोजित की गई बैठक
kisan Karj Mafi List 2023 किसानो का हो गया कर्ज माफ़ न्यू लिस्ट में अपना नाम देख हो गए ख़ुश
जिले में मनाया गया बड़े धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव, सूरजकुंड बना आस्था का केंद्र!
खबर मुलताई से। मुलताई नगर में आज आनंद बौद्ध विहार में आगामी अंबेडकर जयंती को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आनंद बौद्ध विहार समिति, यशोधरा महिला मंडल एवं युवा संगठन के सदस्य मौजूद रहे , इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे आनंद बौद्ध विहार में पंचशील, ध्वजारोहण, वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी जिसके बाद अंबेडकर चौक तक रैली निकाली जाएगी, जहां पर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं ध्वजारोहण किया जाएगा, तत्पश्चात भजन मंडलों द्वारा संगीतमय गीत प्रस्तुत करने के पश्चात दोपहर 1:00 से मंचीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेष अतिथियों का उद्बोधन एवं छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटकों का मंचन किया जाएगा।
शर्मनाक: 7 साल की बेटी को घर छोड़कर काम पर गई थी मां, लौटी तो हो चुकी थी दरिंदगी
अंबेडकर जयंती को विशेष बनाने के लिए महिला मंडल द्वारा बच्चों की झांकियां भी तैयार की जाएगी, जो मुख्य आकर्षण रहेगी। इस अवसर पर बौद्ध विहार समिति के अध्यक्ष एसआर लोखंडे, एस डी पाटील, तारा बौद्ध , दीपा अतुलकर, जेडी पाटिल, कुलदीप पहाड़े, अभिषेक हुरमाडे , अभिषेक बचले, श्रावण गुजरे आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Kanha national park पेड़ पर चढ़ा टाइगर लोगों ने कैमरे में किया कैद,