10th Pass CRPF Jobs 2023 10वी पास सीआरपीएफ में सरकारी नौकरी पाने का मौका, 9212 से ज्यादा पदों पर भर्ती

Rate this post

सीआरपीएफ में निकली कांस्टेबल के 9212 से ज्यादा पदों पर भर्ती

द्रीय रिजर्व पुलिस कें बल ने कांस्टेबल के पदों पर छप्पर फाड़कर भर्ती निकाली है। कांस्टेबल (टेक्निकल व ट्रेड्समैन) की 9000 से ज्यादा वैकेंसी निकाली गई हैं। ड्राइवर, मोटर मेकेनिक व्हीकल, मोची, कारपेंटर, टेलर, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, बिगुलर, माली, पेंटर, कुक वेटर कैरियर और धोबी के कुल / 9212 वैकेंसी निकली हैं। रिक्त पदों में 107 पद महिलाओं के लिए जबकि शेष पुरुष उम्मीदवारों के लिए 9105 पद हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 अप्रैल 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट, crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

10th Pass CRPF Jobs 2023 10वी पास सीआरपीएफ में सरकारी नौकरी पाने का मौका, 9212से ज्यादा पदों पर भर्ती

वाशरमैन- 403 पद

नाई- 303 पद सफाई कर्मचारी 811 पद

महिलाएं

बगलर 20 पद

कुक / डब्ल्यूसी- 46 पद

वाशरमैन- 03 पद हेयर ड्रेसर- 1 पद

सफाई कर्मचारी 13 पद

ब्रास बैंड- 24 पद

पुरुषों के लिए

पायनियर विंग 11 पद –

मेसन- 06 पद

ड्राइवर 544 मोटर मैकेनिक

मोची- 151 पद

कारपेंटर 139 पद

टेलर- 242 पद

ब्रास बैंड- 172 पद

पाइप बैंड- 51 पद

बगलर 1340 पद

माली – 92 पद

पेंटर 56 पद

कक / डब्ल्यूसी- 2429 पद

G.R.P.F

साल का अनुभव।

अन्य सभी ट्रेड्समैन 10वीं – पास एवं संबंधित ट्रेड में दक्षा व कार्य किया हो।

पायरनिंग विंग सिपाही मेसन, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन – 10वीं पास आईटीआई एक वर्ष का अनुभव।

आयु सीमा

प्लम्बर- 01 पद

इलेक्ट्रीशियन- 04 पद

योग्यता

कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास एवं एचएमवीएल – ड्राइविंग लाइसेंस । भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट करना होगा। कांस्टेबल मोटर वाहन मैकेनिक 10वीं पास एवं दो – साल का आईटीआई कोर्स। एक कांस्टेबल ड्राइवर 21-27 वर्ष, यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1996 से पहले और 1 अगस्त 2002 के बाद का न हो। कांस्टेबल के अन्य पदों के लिए 18-23 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 2000 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद का न हो। एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगा।

10th Pass CRPF Jobs 2023 10वी पास सीआरपीएफ में सरकारी नौकरी पाने का मौका, 9212से ज्यादा पदों पर भर्ती

यह भी पढ़े:-

PM KISAN NEW HELPLINE NUMBER 2023 अब किसान इस हेल्पलाइन नंबर से आसानी से अपनी शिकायत सरकार तक पंहुचा सकते है जानिए नंबर

PM KISAN YOJNA 2023 14 INSTALLMENT देखिये 14वी क़िस्त कब तक आएगी और 13वी किस्त पाने के लिए यहाँ देखे

PM FASAL BIMA YOJNA UPDATE 2023 ये क्या फसल बिमा के आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गई जानिए

PM KISAN YOJNA 2023 UPDATE किसानो की 13वी क़िस्त आ चुकी है जानिए कब तक आएगी 14वी किस्त

10th Pass CRPF Jobs 2023 10वी पास सीआरपीएफ में सरकारी नौकरी पाने का मौका, 9212 से ज्यादा पदों पर भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button