जिला अस्पताल डॉक्टरो की लापरवाही से गई 108 एंबुलेंस ऑपरेटर की जान।
मृतक की पत्नी ने लगाए जिला अस्पताल पर गंभीर आरोप।
जिला अस्पताल डॉक्टरो की लापरवाही से गई 108 एंबुलेंस ऑपरेटर की जान।
Humdard news reporter – Ashok Arse
मृतक की पत्नी ने लगाए जिला अस्पताल पर गंभीर आरोप।
कोविड के बढ़ते केसेस के दृष्टिगत केंद्र सरकार ने जारी किए नए निर्देश, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने की उचित कार्यवाही की मांग।
छिंदवाड़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 15 मार्च 2023 की है।निशांत साल्वे जो कि 108 एंबुलेंस ऑपरेटर था।वर्तमान में वह सिवनी जिले में कार्यरत था। इनका परिवार छिंदवाड़ा में रह रहा है।
घाट अमरावती में शराब दुकान हटाने महिलाए कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करेगी घेराव
15 मार्च को निशांत साल्वे का दिन के समय पर स्वास्थ्य बिगड़ जाने के कारण वह सिवनी से परिवार के पास छिंदवाड़ा आ गया।
एकाएक रात्रि में निशांत की हालत बिगड़ती देख पत्नी रूपा साल्वे ने जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में अर्ध रात्रि 11:30 बजे भर्ती करवाने पहुंची।निशांत के साथ केवल उसकी पत्नी रूपा अकेली थी।पत्नी का कहना है कि पति को भर्ती कराने के लिए जब में अस्पताल पहुंची तो आकस्मिक जांच कक्ष में नीरज नामक व्यक्ति जो की वहां पर जांचकर्ता के रूप में मौजूद था।
कल 3 अप्रैल को होने वाली पांचवी और आठवीं की कक्षाओं का पेपर कैंसिल
किंतु वार्ड में कोई भी डॉक्टर और नर्स मौजूद नही थे।समय पर इलाज ना मिल पाने के कारण भर्ती करने के 3 घंटे उपरांत निशांत साल्वे की जान चली गई।अब सवाल खड़ा होता है की जब मरीज को हार्ट अटैक आया था तो पेंटटॉप का इंजेक्शन और नींद की गोली क्या यह उचित इलाज था?