हिंदू धर्म प्रचारक पंडित आचार्य माधवानंदजी शास्त्री के मुखारविंद से 31 जनवरी से 7 फरवरी तक गंगापुर में शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का होगा आयोजन।
हिंदू धर्म प्रचारक पंडित आचार्य माधवानंदजी शास्त्री के मुखारविंद से 31 जनवरी से 7 फरवरी तक गंगापुर में शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का होगा आयोजन।
खबर प्रभात पट्टन से। प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गंगापुर पोस्ट वंडली तहसील मुलताई जिला बैतूल में आगामी 31 जनवरी 2023 से 7 फरवरी 2023 तक सात दिवसीय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हिंदू धर्म प्रचारक पंडित आचार्य श्री माधवानंद जी शास्त्री के मुखारविंद से शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह में संगीतमय शिव कथा सुनाई जाएगी। जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्र वासी गंगापुर में शामिल रहेंगे।
पंडित आचार्य श्री माधवानंद शास्त्री जी ने बताया कि लगातार क्षेत्र में उनके मुखारविंद से शिव महापुराण, श्रीमद् भागवत कथा आदि सुनाए जा रहे हैं। जिसमें फरवरी माह में ही तीन विभिन्न स्थानों पर उनके कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिनमें सबसे पहले 31 जनवरी से 7 फरवरी तक ग्राम गंगापुर में शिवपुराण, 9 फरवरी से 16 फरवरी तक आठनेर क्षेत्र के ग्राम पुसली में श्रीमद् भागवत कथा एवं 21 फरवरी से 28 फरवरी तक बैतूल के बारहवीं में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में शिव महापुराण और श्रीमद भगवत कथा सुनने के लिए उपरोक्त कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148