हार्वेस्टर पलटने से ड्राइवर की मौत, तीन अन्य घायल।
हार्वेस्टर पलटने से ड्राइवर की मौत, तीन अन्य घायल।
Today Betul News : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बैतूल जिले के शाहपुर में माचना नदी पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सुबह 7 बजे एक हार्वेस्टर माचना पुल से नदी में पलट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। इन्हें बड़ी मशक्कत के साथ निकालकर शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। मृत ऑपरेटर पंजाब का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से बैतूल की ओर जा रहा हार्वेस्टर क्रमांक पीबी-29बी-4561 माचना नदी पर पतौवापुरा घाट की ओर अनियंत्रित होकर पलट गया। हार्वेस्टर इतनी बुरी तरीके से पलटा था कि चारों लोग उसी के नीचे दबे रहे। इस हादसे में कालासिंह पिता जागर सिंह, 51 वर्ष, निवासी ग्राम सकराली, थाना भागसों, जिला पटियाला (पंजाब) की मौत हो गई। वह हार्वेस्टर आपरेटर था। जबकि हार्वेस्टर ऑपरेटर करमसिंह निवासी पटियाला पंजाब, हार्वेस्टर मालिक ओमप्रकाश चौहान ग्राम अकरा थाना भारकच्छ, रामशंकर कहार निवासी अकरा थाना भारकच्छ जिला रायसेन हादसे में घायल हुए हैं। यह तीनों हार्वेस्टर में करीब 45 मिनट तक फंसे रहे। घटना की सूचना मिलने पर पास ही नदी के पुल का निर्माण कार्य कर रही पोकलेन को तत्काल घटना स्थल पर लाया गया और स्थानीय नागरिकों की मदद से मृतक व्यक्ति का शव एवं तीनों घायलों को निकाला गया।
घटना की जानकारी लगते ही शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी, एसडीओपी एचएल शर्मा एवं शाहपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148