शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता पर छात्राओं ने स्किट नाटक का मंचन किया।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता पर छात्राओं ने स्किट नाटक का मंचन किया।
शहर के शासकीय महाविद्यालय मुलताई के ऊर्जा क्लब के निर्देशन में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता पर महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा नुक्क्ड़ नाटक का मंचन किया गया।नाटक का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती वर्षा खुराना ने ऊर्जा संरक्षण जागरूकता के महत्व पर विचार व्यक्त किए।नाटक मंचन आयोजन समिति के संयोजक डॉ. पंकज कुमार झाड़े तथा सदस्य प्रो. दिलीप कुमार धाकड़े प्रो. प्रियंका मोहबे, प्रो. कल्पना बिसंद्रे द्वारा छात्र-छात्राओं से नाटक के सफल संचालन में सहयोग किया गया। ऊर्जा क्लब के नोडल अधिकारी प्रोफेसर एम.बी. मसराम ने बताया कि प्रतिभागी छात्र हरिओम पंडाग्रे, अर्जुन बुवाड़े, करिश्मा मगरदे, शैवी चिल्हाटे, करण चौहान, भुनेश्वरी साहू, अंकित चौहान, पूनम साहू के द्वारा नुक्क्ड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक में पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, ज्वार भाटा ऊर्जा, जलविद्युत ऊर्जा जैसे नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत तथा कोयला पेट्रोल, डीजल एवं प्राकृतिक गैस आदि परंपरागत ऊर्जा स्रोतों का महत्त्व एवं उनके मितव्ययिता तथा संरक्षण पर जोर दिया गया। नाटक का सूत्रधार संचालन छात्रा शैवी चिल्हाटे के द्वारा किया गया। नाटक मंचन के दौरान डॉ. विनय कुमार राठौर, डा. बी.आर. बरस्कर, प्रो.तारा बारस्कर, प्रो.दिनेश कुमार सोमकुंर, प्रो.उमेश साल वंशी, डॉ नरेन्द्र कुमार हनोते, प्रो. डॉ अभिनीत सरसोदे, डा. टी.एम. नागवंशी एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148