शासकिय प्रथमिक शाला गोविंदवाड़ी माल के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किये, रंगारंग सांस्कृतिक एवं गोंडी गाने की प्रस्तुति
शासकिय प्रथमिक शाला गोविंदवाड़ी माल के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किये, रंगारंग सांस्कृतिक एवं गोंडी गाने की प्रस्तुति
मोहखेड़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदवाड़ी माल के शास किय प्रथमिक शाला में 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े धुम धाम से मनाया गया स्कुली छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने गोंडी गाने में जमकर डांस की प्रस्तुति दि , इतना बड़ा कार्यक्रम गोविंदवाडी प्राथमिक शाला में कभी नहीं हुआ, कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों का बहुत महत्व पूर्ण कड़ी मेहनत और लगन है। बच्चों के सुंदर प्रस्तुति के बाद उन्हें कांग्रेस नेताओं के द्वारा इनम दिया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, गोलु ऊईके ,भागलाल सिलू , रमेश दास उदासी , पंचायत सचिव शिवदयाल ईवनाती , सरपंच तथा शिक्षक प्रधान पाठक सुभाष डोंगरे , शिक्षक डिगरसे, तथा गणमान्य नागरिक रहे मौजुद
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148