शहडोल जिले के झारौसी में मुरम खदान धंसी, दबने से दो मजदूरों की मौत
शहडोल जिले के झारौसी में मुरम खदान धंसी, दबने से दो मजदूरों की मौत
अर्धनग्न अवस्था में सीढ़ियों से उतरकर आई पत्नी, पति को हुआ शक और गड़ासे से काट डाला
मुरम खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक खदान से अवैध रूप से खनन किया जा रहा था।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से बुरी खबर सामने आई है। मुरम खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक खदान से अवैध रूप से खनन किया जा रहा था
जानकारी के अनुसार घटना शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झारौसी में घटी। बुधवार सुबह मुरम खदान धसकने से दो मजदूरों की दबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुकेश कोल एवं अनीश कोल ग्राम झरौसी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को ग्राम झरौसी स्थित उक्त मुरम खदान से मुरम लोड करने एक ट्रैक्टर लगा हुआ था। जिसमे मृतकों समेत अन्य मजदूर मुरम भर रहे थे। इसी दौरान खदान के ऊपर हिस्से से मुरम भर भराकर गिरी। जिसमें दोनो मजदूर दब गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार रीवा से टेटका मार्ग की पटरी भराई के लिए झारौसी से मुरम निकलवाकर डलवाया जा रहा है। थाना प्रभारी समीर खान से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण बात नही हो सकी।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148