वृद्ध की हुई संदिग्ध मौत .. परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वृद्ध की हुई संदिग्ध मौत .. परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Humdard news reporter –Mahendra vishwakarma
बम्हनी के सिमरिया दखनीटोला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक वृद्ध अपने बिस्तर पर मृत पाया गया औऱ उसके उसके मुंह पर चोट के निशान देखें गये ..सिमरिया गाँव के टीकाराम मरावी जो की घर पर अकेले थे उस वक्त उनका परिवार वारसा कार्यक्रम को लेकर दूसरे गाँव गया हुआ था ..जब रात 2 बजे उनका परिवार घर आया तो देखा की टीकाराम अपने बिस्तर पर लेटे है औऱ उनके चेहरे पर चोट के निशान है परिजनों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई ..पुलिस मौके पर पहुंची औऱ जांच में जुट गई ..पुलिस ने पाया की घर के पीछे की कुंडी खुली हुई है औऱ घर के बाहर पेरो के निशान है ..
परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है ..अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है ..