वायगाव में रामलीला मंचन देखने पहुंचे सैकड़ो दर्शक। श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन।

Rate this post

वायगाव में रामलीला मंचन देखने पहुंचे सैकड़ो दर्शक। श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन।

चाची भतीजे का चल रहा था लव अफेयर, एक रात कमरे में कर रहे थे ऐसा काम.. पहुंची सास, सुबह दोनों का हुआ ये हाल

आत्महत्या करना चाहती थी उर्फी जावेद,इस वजह से खुद को कर लेना चाहती थी खत्म,एक बात ने बदल दी जिंदगी

प्रभात पट्टन विकास खंड के ग्राम वायगाव में श्री राम मंदिर परिसर में विगत सात दिन से चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हवन पूजन और महा प्रसादी वितरण कर किया गया। साथ ही रामलीला के अंतिम दिन रात्रिकालीन बेला में अहिरावण कुंभकरण और रावण वध से रामलीला का समापन किया गया। लगातार सात दिनों से चल रही रामलीला नाटक में ग्राम के बुजुर्गौ युवाओं और बाल मनुहारो ने बड़े हर्षोल्लास से एक से बढ़कर एक किरदार निभाकर जोरदार अभिनय प्रस्तुत किया ।

गांव की युवती के साथ शादी करने वाले युवक की हत्या, भाई पर हत्या के आरोप

रामलीला मंडल के दुर्गेश भोयरे ने बताया कि प्रतिवर्ष दोनों नवरात्री पर्व पर समस्त ग्रामीणों के सहयोग से रामलीला मंडल द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है जिसे देखने के लिए आप पास के ग्राम से लोग आते हैं और रामलीला नाटक को लेकर युवाओं में बड़ा उत्साह और उमंग रहती है , जिससे ग्राम में सभी समाज की एकता और अखंडता बनी रहती है

रामलीला नाटक मंचन में एक ओर विजय धोटे ने (श्रीराम) ,भोजराज पाटनकर ने (लक्ष्मण), बलवंत लोखंडे ने (सीता)और कृष्णराव मायवाड ने (हनुमान) का अभिनय किया तो

दूसरी ओर वासुदेव पातुलकर ने (रावण), सुरेश ठाकरे ने (विभिषण), कृष्णा माथनकर ने (सेनापति), गोपीनाथ महाल्ले ने (अहिरावण) का अभिनय प्रस्तुत किया और हास्य और कामेडी कलाकारो में विष्णुदास माथनकर ,बालकिशन भोयरे ,राजु दरवाई,पुष्कर बोडखे,निखिलेश भोयरे इन सभी ने अपने हुनर और प्रतिभा से लोगों का मन मोहा ।

कार्यक्रम में रामलीला के वाचन और भावार्थ हेतु नरेश दरवाई ने कवि का पार्ट निभाया और कार्यक्रम के समापन पर सभी कलाकारों को ग्राम पंचायत द्वारा तिलक लगाकर पुरस्कार और सम्मान दिया गया

Petrol Diesel Price:कच्चे तेल के दाम में उछाल होने से इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा,जानिए पेट्रोल डीजल का ताजा रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button