लाडली बहनाए विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने सिवनी से भोपाल तक कर रही पदयात्रा। पहुंची मुलताई
लाडली बहनाए विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने सिवनी से भोपाल तक कर रही पदयात्रा।पहुंची मुलताई।
खबर मुलताई से। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के बाद सिवनी से शक्ति जागृति महिला मंडल की कुछ महिलाएं 14 मार्च से भोपाल के लिए पदयात्रा करते हुए आज मुलताई पहुंची वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए भोपाल की ओर जा रही है इस दौरान उन्होंने मुलताई पहुंचकर बताया कि जानवी नगर चुना भट्टी को ग्राम पंचायत बनाया जाए यहां पर रहवासी परिवारों को वन भूमि का पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट सीसी रोड की नालियों का निर्माण किया जाए विस्थापित परिवारों को स्थाई विद्युत कनेक्शन एवं स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराई जाए बालाघाट सिवनी हाईवे से लेकर जानवी नगर तक सीसी रोड का निर्माण कराया जाए रह वासी परिवारों को पट्टे में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र एवं स्कूल का निर्माण किया जाए नाल एवं नालियों का निर्माण हो विस्थापित परिवारों के लिए नल जल योजना का लाभ मिले आदि मांगों को लेकर यह महिलाएं सीवनी से लेकर भोपाल तक पदयात्रा कर रही है जो कि आज देर रात मुलताई पहुंची।
ये भी पढ़े,…
*सोमगढ़ में आगजनी से पीड़ित ग्रामीण को विधायक एवं ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा पहुचाई गई आर्थिक सहायता*