Trending

रिश्ते हुए शर्मसार:मुरैना में भतीजे ने अपनी बुआ के साथ किया बलात्कार,पुलिस ने दर्ज किया मामला

Rate this post

आजकल सोशल मीडिया पर और अखबारों में कई ऐसी खबरें देखने और पढ़ने को मिल जाती है जिसको पढ़ने और देखने के बाद रिश्तो पर से भरोसा उठने लगते हैं. एक ऐसा ही खबर सामने आया है जहां एक रिश्ते के भतीजे ने अपने बुआ के साथ बलात्कार किया है.

खबर मुरैना से सामने आया है यहां एक रिश्ते के भतीजे ने फूफा और कई लोगों के साथ मिलकर एक महिला के साथ गैंगरेप किया है.और उसके बाद महिला को डराया धमकाया है.

रोती बिलखती महिला को छोड़कर सभी गैंग रेप करने के बाद भाग गए उसके बाद महिला ने उन सब के खिलाफ जाकर पुलिस कंप्लेंट दर्ज करवाया. आपको बता दें कि महिला ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज करवाया जिसके बाद से पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के चक्कर में लग गई और सब को गिरफ्तार कर ली.

रिठौराकला थाना क्षेत्र के बमरौली गांव निवासी एक 20 वर्षीय महिला को उसके दूर के रिश्ते में लगने वाले भतीजे ने ही अपनी हवस का शिकार बना दिया। हुआ यूं कि महिला 25 फरवरी 2023 को अचानक अपने घर से गायब हो गई थी। साथ में उसका 1 साल का बच्चा भी था। इसके बाद वह बीते दिन मुरैना अपने पति के पास पहुंची, तब पूरी आपबीती उसे सुनाई।

समूह का पैसा निकलवाने के बहाने ले गया भोपाल

महिला ने बताया कि वह स्कूलों में खाना बनाने का एक समूह चलाती है। रिश्ते में लगने वाला भतीजा अंकित श्रीवास निवासी बानमोर, उसके पास आया और बोला कि चलो तुम्हारे समूह का पैसा निकलवा देते हैं। तुम्हें हमारे साथ चलना होगा। महिला उससे अच्छी तरह परिचित थी, लिहाजा समूह के भुगतान के लालच में वह उसके साथ चली गई।

भतीजा उसे भोपाल ले गया। इसके बाद वहां से वापस जौरा लेकर आया। जौरा में अंकित श्रीवास उसे अपने फूफा राजकुमार श्रीवास के यहां ले गया तथा वहीं रुका। महिला ने बताया कि राजकुमार श्रीवास के यहां पर भूरा गुर्जर का भी आना-जाना था। तीनों ने मिलकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद वे उसे मुरैना छोड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button