राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा का समरसता अधिवेशन ग्राम माथनी में हुआ संपन्न, इंग्लैंड म्यूज़ियम में रखी गढ़कालिका की मूर्ति वापस लाने लिया प्रस्ताव।
राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा का समरसता अधिवेशन ग्राम माथनी में हुआ संपन्न, इंग्लैंड म्यूज़ियम में रखी गढ़कालिका की मूर्ति वापस लाने लिया प्रस्ताव।
मुलताई से गुलाब हजारे की रिपोर्ट
खबर मुलताई से मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मातनी में आज 11 फरवरी दिन शनिवार को राष्ट्रीय पवार क्षत्रीय महासभा पवार पवार पवार परमार समरसता अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पवार समाज के लोग एकजुट हुए और सामाजिक स्तर पर कुछ खास निर्णय लिए गये इस अवसर पर मुख्य रूप से गजेंद्र यादव जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, मेघा परमार, राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष इंजीनियर मुरलीधर टेंभरे, उपाध्यक्ष किरण लता चोपड़े ग्राम माथनी से अध्यक्ष गौतम पवार उपस्थित रहे।
गुलाब हजारे ने बताया कि क्षत्रीय पवार समाज संगठन मंत्री द्वारा सात महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें शादी विवाह में पुरुष एवं महिलाएं बीच सड़क पर डांस न करें, पवार समाज में चोटी उतारने वाले में जिनके नाम कार्ड में उन बच्चों के अलावा माता-पिता ना बैठे, मरने उपरांत बहुत अधिक कपड़े चढ़ाना बंद हो, उसके बदले में हवन नारियल या सामग्री देने की व्यवस्था करें, दसवां तेरवी में खास रिश्तेदार पगड़ी रस्म करें अन्य व्यक्ति आर्थिक मदद करते हुए पैसे देवे। बेटे के तिलक में घर के सदस्य पैसे ना देवे, शादी पक्की करने टीका फलदान करना चाहिए रिंग सेरेमनी बंद की जाए सहित पवार समाज की देवी गढ़कालिका जिनकी प्रतिमा इंग्लैंड के म्यूजियम में रखी गई है केंद्र सरकार से मांग की जाए क्षत्रीय पवार समाज द्वारा ताकि प्रतिमा को वापस भारत लाया जा सके।
उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग एकजुट हुए और समाज को एकजुट कर समाज विकास का संकल्प लिया।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148