युवती के साथ प्राइवेट फोटो किए फेसबुक पर अपलोड और कर ली आत्महत्या, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
युवती के साथ प्राइवेट फोटो किए फेसबुक पर अपलोड और कर ली आत्महत्या, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
राहुल पाटिल की रिपोर्ट
बैतूल के भीमपुर ब्लॉक के ग्राम चांदू के एक युवक का बैतूल से सटे खकरा जामठी में ट्रेन से कटा शव रेलवे लाइन के पास मिला है। युवक बुधवार को कुछ खरीदी करने बैतूल आया था। उसके मरने से पहले के एक युवती के साथ अंतरंग फोटो भी फेसबुक पर वायरल हो रहे हैं, जो युवक ने खुद पोस्ट किए थे। युवक गांव में पान ठेला चलाता था।
परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नकुल धुर्वे (22) गांव में ही पान की दुकान चलाता था। कल वह दुकान का सामान लेने के लिए बैतूल जाने का कह कर घर से निकला था। लेकिन, आज सुबह खकरा जामठी में उसकी लाश रेलवे लाइन के पास पाई गई। पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद परिजन बैतूल पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त कर ली है।
दो-तीन सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
परिजनों का कहना है कि नकुल की प्रेम प्रसंग में जान गई है। नकुल के भाई प्रफुल्ल ने बताया कि नकुल के पिछले दो तीन वर्षों से एक युवती से प्रेम संबंध थे। जिनके कई फोटो अक्सर फेसबुक पर देखने को मिलते थे। कल भी मृतक नकुल के दोस्तों के जरिए पता चला कि उसकी युवती के साथ अंतरंग अवस्था के कई फोटो फेसबुक पर वायरल हो रहे हैं, जो खुद मृतक ने अपलोड किए थे
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, न्यायिक जांच की मांग
इस मामले में परिजनों के आरोप ने प्रकरण को पेचीदा बना दिया है। परिजनों ने बताया कि कल युवती के परिजनों का भी उन्हें फोन आया था कि नकुल कहां है। नकुल उस समय बैतूल आया हुआ था। युवती भी उस समय बैतूल में ही थी। अब उसे काल करने पर वह काल रिसीव नहीं कर रही है। उन्होंने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में मृतक के पिता जगल सिंह ने एसपी के नाम एक आवेदन भी दिया है। उन्होंने मामले की न्यायिक जांच किए जाने की मांग की है।
शव के पास मिली महिला की टी शर्ट
युवक ने अपने फेसबुक एकाउंट से युवती के साथ जो फोटो अपलोड की है उसमें युवक ने कहा है कि ये (अपशब्द) कह रही थी कि मेरी फोटो अपलोड कर के बता। इस तरह उसने युवती की फोटो अपलोड कर दी। इससे आशंका है कि युवक का युवती से कुछ विवाद हुआ होगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। युवक के शव के साथ एक महिला की टी शर्ट भी पाई गई है। इसकी भी जांच की जा रही है।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148