मुलताई में राजा भोज जयंती के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा।
मुलताई में राजा भोज जयंती के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा।
विडियो देखने के लिए ऊपर क्लिक करें
खबर मुलताई से मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में आज दिन शुक्रवार को चक्रवर्ती राजा भोज जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो कि सोनौली रोड पर स्थित कृष्णा मैरिज लॉन से शुरू होकर मुलताई नगर के मुख्य मार्ग एवं चौक चौराहों से होते हुए वापस कृष्णा मैरिज लॉन पहुंची जहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में पवार समाज के लोग शामिल हुए और इस अवसर पर अखाड़ों द्वारा हैरतअंगेज करतब भी दिखाए गए। इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से डीके कालभोर, राजू चौबे, सतीश डोंगरदिए, हरीश पटेल, विकास पवार, दिलीप पठाड़े, कीर्ति यादव, बब्बल सेवतकर सहित महिलाएं युवा एवं बच्चे शामिल रहे।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148