महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना के लिए मुलताई के आरधना पैलेस में बैठक हुई संपन्न।
महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना के लिए मुलताई के आरधना पैलेस में बैठक हुई संपन्न।
विज्ञापन |
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
हेमंत राजपूत की रिपोर्ट
महाराणा प्रताप स्मारक की स्थापना के कार्यक्रम के लिए संचालन समिति तथा कार्य समिति का गठन इसमें संरक्षक अनिल सिंह कुशवाह संयोजक जसपाल सिंह सिसोदिया अध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान बैतूल क्षेत्र मुलताई क्षेत्र के कृपाल सिंह सिसोदिया होंगे कार्यक्रम के प्रभारी थमन सिंह सिसोदिया और लाल सिंह सोलंकी को नियुक्त किया गया तथा कार्यसमिति में मुलताई प्रभारी डॉ राजेंद्र सिंह ठाकुर आमला देवेंद्र सिंह बैतूल नगर प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर तथा सौरभ सिंह सारणी प्रभारी अरुण सिंह चौहान व शेर सिंह परमार पाटन प्रभारी पूरन सिंह सिसोदिया बैतूल ग्रामीण में कैलाश सिंह को नियुक्त किया गया है ।महाराणा प्रताप की शोभायात्रा जिले 4 नगरों में भव्य रूप से निकाली जाएगी साथ ही महाराणा जी के इतिहास व गौरव को जिले के हर गांव से लेकर तहसील स्तर पर पहुंचाने का कार्य किया जाना तय किया गया है जिले से सभी राजपूत बंधुओं ने इन कार्यों पर अपनी सहमति दी राजपूत समाज में एकता बनी रहे उनके सामाजिक कार्यों से समाज में सुधार हो ऐसे कई सामाजिक हित के कार्यों को समाज के बच्चों को मुफ्त कोचिंग मिल सके साथ ही राजपूत महिलाओं और बेटियों को सिलाई बुनाई जैसे कार्यों में दक्ष व आत्मनिर्भर बनाया जा सके ऐसे कई योजनाओं पर बैठक में मंथन किया गया और इन सभी कार्यों को अतिशीघ्र चालू किया जाएगा कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए श्री जसपाल सिंह सिसोदिया जी ने कहा है कि यह कार्य समस्त जिले के राजपूत बंधुओं में एकता व भाईचारा बढ़ाने के लिए किया जा रहा है आप सभी राजपूत भाई इस प्रयास से जुड़ कर तन मन से शामिल रहे ऐसे कार्यक्रम को आर्थिक रूप से सहयोग देने के लिए हमारी सोसाइटी प्रतिबद्ध है।बैठक में विशेष रुप से तूफान सिंह चौहान आदित्य सिंह कुशवाह संग्राम सिंह महेंद्र सिंह कुशवाह अनिल सिंह देवड़ा अश्विन राजपूत हेमंत सिंह राजपूत मुकेश सिंह सिसोदिया एवं आसपास के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148