भोपाली अंबामाई मंदिर की मूर्ति हुई गायब, घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची एसपी
भोपाली अंबामाई मंदिर की मूर्ति हुई गायब, घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची एसपी
Urfi Javed : बार-बार बोल्ड ड्रेस संभालती दिखीं उर्फी, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोपाली ग्रामीण व्दारा आवेदन दिया गया कि सूचना प्राप्त हुई की ग्राम भोपाली अंबामाई मंदिर में देवी जी की मूर्ती नही दिख रही है। उपरोक्त घटनास्थल पर.
64 योगिनी सिद्धि महायोगिनी मां के दरबार में लग रहा है भक्तों का तांता
पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा आज निरीक्षण किया गया , रानीपुर थाना प्रभारी एवं बल द्वारा सूचना सूचना कर्ता एवं ग्रामीण के समक्ष साथ जाकर जांच पडताल किया। जो कुछ ग्रामीण ने बताया कि मोहनलाल पिता भादू (नकलसिंह निवासी बुद्धी ने पहले भी मंदिर की मूर्ति को मंदिर के अंदर इधर-उधर कर दिया था। इस बार भी उसे न मंदिर की मूर्ति को इधर उधर किया है।
पेट्रोल डीजल के रेट में लगी आग,आज इन शहरों में पेट्रोल डीजल हुआ महंगा,जानिए पेट्रोल डीजल का ताजा रेट
वह मानसिक रूप से कमजोर है। पगला है। जिसे पूछताछ करने पर मंदिर की मूर्ति को आस-पास रखना बताया गया। जिसे मूर्ति आस पास मिलना पाई गई मूर्ति की मंदिर में स्थापना कराई गयी। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना रानीपर में धारा 151,107,116 जा.फौ. का कायम किया जाकर तहसील कार्यालय घोडाडोंगरी पेश किया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोपाली ग्रामीण व्दारा आवेदन दिया गया कि सूचना प्राप्त हुई की ग्राम भोपाली अंबामाई मंदिर में देवी जी की मूर्ती नही दिख रही है। उपरोक्त घटनास्थल पर
पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा आज निरीक्षण किया गया , रानीपुर थाना प्रभारी एवं बल द्वारा सूचना सूचना कर्ता एवं ग्रामीण के समक्ष साथ जाकर जांच पडताल किया। जो कुछ ग्रामीण ने बताया कि मोहनलाल पिता भादू (नकलसिंह निवासी बुद्धी ने पहले भी मंदिर की मूर्ति को मंदिर के अंदर इधर-उधर कर दिया था। इस बार भी उसे न मंदिर की मूर्ति को इधर उधर किया है। वह मानसिक रूप से कमजोर है। पगला है। जिसे पूछताछ करने पर मंदिर की मूर्ति को आस-पास रखना बताया गया। जिसे मूर्ति आस पास मिलना पाई गई मूर्ति की मंदिर में स्थापना कराई गयी। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना रानीपर में धारा 151,107,116 जा.फौ. का कायम किया जाकर तहसील कार्यालय घोडाडोंगरी पेश किया गया है।उपरोक्त निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी रानीपुर श्रीमती अपाला सिंह एवं उनका बल उपस्थित रहा