भगवान् बिरसा मुंडा की प्रतिमा खंडित होने पर ,पुलिस ने किया एक युवक को गिरफ्तार
भगवान् बिरसा मुंडा की प्रतिमा खंडित होने पर ,पुलिस ने किया एक युवक को गिरफ्तार
बैतूल के सोनाघाटी क्षेत्र में आज किसी असामाजिक तत्व ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा खंडित कर दी। जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना लगते ही आदिवासी संगठन से जुड़े लोग मौके पर आ गए और नाराजगी जताई। कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जिला अस्पताल डॉक्टरो की लापरवाही से गई 108 एंबुलेंस ऑपरेटर की जान।
सोनाघाटी में होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर के बाजू में आदिवासी समाज द्वारा तीन वर्ष पूर्व एक पत्थर पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। आज सुबह यह प्रतिमा खंडित हालत में मिली तो इससे रोष फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और खंडित प्रतिमा बरामद कर जांच शुरू की है।
टीआई कोतवाली अजय सोनी ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद इलाके के ही एक युवक को हिरासत में लिया गया, जो मानसिक रूप से कमजोर है। इस मामले में समाज के जितेंद्र सिंह इवने ने बताया कि आदिवासी समाज उक्त स्थल पर भगवान बिरसा मुंडा की आराधना करने जाता है। स्थल पर सामाजिक बैठकों का भी आयोजन होता है। उन्होंने एसपी को ट्वीट कर घटना की जानकारी दी
कोविड के बढ़ते केसेस के दृष्टिगत केंद्र सरकार ने जारी किए नए निर्देश, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर