बैतूल जिले के ग्राम बोरदेहीं के शिशु मंदिर स्कूल प्रांगण में वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न
बैतूल जिले के ग्राम बोरदेहीं के शिशु मंदिर स्कूल प्रांगण में वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न
*नन्हे-मुन्ने बच्चों के देश भक्ति और हिंदी मराठी गानों पर नौनिहाल बच्चों की प्रस्तुति को देखकर ग्रामीणों में आश्चर्यचकित दृश्य दिखाई दिया*
नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं के द्वारा जोरदार प्रस्तुति दी गोंडी मराठी नृत्य में 5 साल की बालिका ने लोगों का मन मोह लिया तालियों के गड़गड़ाहट से सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण गूंज उठा नन्हे नन्हे बच्चों का कार्यक्रम देखने के लिए ग्राम से वरिष्ठ लोग भी पहुंचे। विशेष रूप में भगवान राधा कृष्ण की झांकियां और भारत माता की झांकियां बहुत ही सुंदर नजर आई मानो ऐसा लग रहा था साक्षात राधा कृष्ण बाल रूप में दर्शन दे रहे हो वही दूसरी क्लास के छात्राओं ने खूब धूम मचाई मराठी गोंडी फिल्मी तर्ज गानों पर बहुत तालियां बटोरी इस मुख्य कार्यक्रम में वरिष्ठ ग्रामीणों और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थित रहे श्री भवानी प्रसाद जी सूर्यवंशी संरक्षक ,श्री रोशन लाल जी भम्मरकर सह संयोजक ,श्री मनीष खंडाग्रे, श्री आयुष साहू , श्री रघुवीर साहू , श्री पूनम यदुवंशी , श्री संदीप पवार, श्री सचिन सूर्यवंशी ग्राम पंचायत बोरदेहीउप सरपंच, श्री शिवराज जी साहू ,श्री सुखनंदन जी साहू , श्री संदीप वाईकर श्री श्याम सुंदर प्रजापति प्रधानाचार्य, श्री बैजनाथ यदुवंशी, श्री श्याम सूर्यवंशी, श्री नन्हेलाल यदुवंशी , श्रीमती रक्षा खंडाग्रे,कु राधिका बिसेंद्रे,कु लक्ष्मी बामने , श्रीमती नीतू सूर्यवंशी, श्रीमती शोभा जैन, श्रीमती नीतू खातरकर ,श्रीमती कविता भम्मर कर,कु नंदनी भम्मरकर आदि
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148