बिसनूर के किसानों को 2020 खरीफ फसल बीमा राशि नहीं मिलने पर सौपा ज्ञापन।
बिसनूर के किसानों को 2020 खरीफ फसल बीमा राशि नहीं मिलने पर सौपा ज्ञापन।
खबर प्रभात पट्टन से। प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिसनुर के किसानों को वर्ष 2020 खरीफ फसल बीमा राशि नहीं मिलने की शिकायत एवं बैंक मैनेजर द्वारा किसानों की बीमा फार्मर आईडी किसानों के मांगने पर भी नहीं दिए जाने को लेकर मुलताई विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे से शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि 2020 में सोसायटी के माध्यम से बीमा करवाने वाले कृषकों का बीमा आ चुका है एवं सेंट्रल बैंक में कुछ किसानों का बीमा आ चुका है लेकिन ज्यादातर किसानों को अभी तक राशि प्राप्त नहीं हुई है। किसानों ने बताया कि बैंक मैनेजर से फसल बीमा की पावती मांगी गई तो उन्होंने संतोष जनक जवाब नहीं दिया जबकि किसानों द्वारा फसल बीमा के फॉर्म भरकर निर्धारित तिथि तक बैंक में जमा कर दिए गए थे आप बैंक द्वारा न फसल बीमा की पावती की जानकारी दी जा रही है और ना ही पैसे दिए जा रहे हैं जबकि आए दिन किसान बैंक के चक्कर काट कर परेशान हो रहे हैं।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148