बाबा रामदेव की युवाओं से खास अपील, 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट को दे रहे हैं यह मौका
बाबा रामदेव की युवाओं से खास अपील, 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट को दे रहे हैं यह मौका
Baba Ramdev: बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने युवाओं से एक दिलचस्प अपील की है. स्वामी रामदेव ने एक विज्ञापन शेयर करते हुए युवाओं से संन्यासी बनने की अपील की है. विज्ञापन में कहा गया है कि यह युवा सनातन धर्म को समर्पित होंगे. उन्होंने युवाओं से पतंजलि (Patanjali) आकर संन्यासी बनने का आह्वान किया है.
योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब बाबा रामदेव ने युवाओं से एक खास अपील कर दी है. बाबा रामदेव ने देश के युवाओं को संन्यासी बनने का आमंत्रण दिया है. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि पतंजलि (Patanjali) आइए और संन्यासी बनिए. उनका यह भी कहना है कि यह संन्यासी सनातन धर्म को समर्पित होंगे.
इसके लिए उन्होंने बाकायदा सोशल मीडिया पर विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन को स्वामी रामदेव ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. विज्ञापन में यह भी बताया गया है कि संन्यासी बनने के लिए युवक और युवतियों को किन शर्तों को पूरा करना पड़ेगा. विज्ञापन में बताया गया है कि संन्यासी बनने के लिए संन्यास महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. यह महोत्सव 22 मार्च से शुरू होगा और रामनवमी यानी 30 मार्च को समाप्त होगा.
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148