बस स्टैंड पर बस की चपेट में आये यात्री, एक बालक हुआ घायल, अस्पताल में कराया भर्ती।

मुलताई से अविनाश तायवाडे की रिपोर्ट

Rate this post
बस स्टैंड पर बस की चपेट में आये यात्री, एक बालक हुआ घायल, अस्पताल में कराया भर्ती।
बस स्टैंड पर बस की चपेट में आये यात्री, एक बालक हुआ घायल, अस्पताल में कराया भर्ती।

Multai news. मुलताई में एक आज शनिवार दोपहर में एक यात्री बस को चालू करने के लिए जब धक्का लगाया जा रहा था तो बस अचानक से अनियंत्रित हो गयी, और सामने खड़े यात्रीयो पर चढ़ गई, जिसमे एक बालक घायल हुए है, वहीं कई यात्रियों का सामान उसकी चपेट में आ गया है। बालक का पैर गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दुर्घटना के बाद बस स्टैंड पर अफरा-तफरी फैल गई। जिस बालक पर बस चढ़ी है वह हेटी एक शादी से वापस आया था एवं वापस अपने परिवार के साथ नागपुर जा रहा था, बस स्टैंड पर परिवार सहित रुका हुआ था, लेकिन इसी दौरान हादसा हो गया।

बस स्टैंड पर बस की चपेट में आये यात्री, एक बालक हुआ घायल, अस्पताल में कराया भर्ती।
बस स्टैंड पर बस की चपेट में आये यात्री, एक बालक हुआ घायल, अस्पताल में कराया भर्ती।

बताया जा रहा कि मुलताई से बोरदही के बीच चलने वाली खान बस सर्विस की बस आज दोपहर 2:00 बजे मुलताई के बस स्टैंड से बोरदही के लिए रवाना हो रही थी। इसी दौरान बस को चालू करने के लिए कुछ लोग धक्का लगा रहे थे, बस का सेल्फ खराब है। बस स्टैंड पर जब बस को धक्का लगाया जा रहा था, तभी बस अनियंत्रित हो गई और बस अखिलेश झारखंडे निवासी हैटी खापा के पैर पर जाकर चढ़ गई, रास्ते मे कुछ यात्रियों का सामान रखा था, बस ने उसे भी कुचल दिया। बस का ब्रेक लगता नहीं देख मौके पर अन्य यात्री ने हल्ला मचाया तो बस स्टैंड पर बैठे अन्य लोग उठ कर भाग गए, अन्यथा कई लोग इस बस की चपेट में आ जाते।

यात्री अखिलेश का पैर बुरी तरह इस दुर्घटना में चिपा गया है। हालत गंभीर होने से उसे बैतूल रेफर किया जा रहा है। एक अन्य यात्री दीपक झाड़े निवासी पीतमपुर का सूटकेस और अन्य सामान बस की चपेट में आने से पूरी तरह खराब हो गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button