बरात में जा रही कार में विस्फोट, चार लोग घायल, आतिशबाजी के लिए रखा था विस्फोटक
बरात में जा रही कार में विस्फोट, चार लोग घायल, आतिशबाजी के लिए रखा था विस्फोटक
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
नेमावर के वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाले बोन्दर गुर्जर के बेटे योगेश की बारात टवेरा वाहन क्रमांक जीजे20एन1030 से जा रही थी। इस गाड़ी में बाराती बैठे थे, तभी अचानक जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल गया।
सावन पिता दीपक शर्मा 20 वर्ष, शुभम पिता रामचन्द्र गुर्जर 18 वर्ष, निखिल पिता दिनेश गुर्जर 15 वर्ष व लक्की पिता गोपाल गुर्जर 15 वर्ष टवेरा में बैठे थे। अज्ञात कारणों के चलते अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज हुआ कि टवेरा की छत, सामने का कांच तक उड़ गया। कार के कांच पास के घरों में पहुंच गए। विस्फोट से ये चारों लोग घायल हो गए, जिनमें से सावन पिता दीपक शर्मा की हालत गंभीर है। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हरदा रैफर किया गया है। बारात का उत्साह पल भर में गमगीन वातावरण में बदल गया।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी कृष्णा राठौर निवासी नेमावर ने बताया कि विस्फोट इतना भयानक हुआ कि कुछ पल तक तो कुछ समझ ही नही पाए कि ये क्या हुआ। जब टवेरा वाहन की छत उखड़ी, कांच तेज विस्फोट से बिखरे दिखे, तो मैं चिल्लाया। गाड़ी में बैठे लोगों को देखे मोहल्ले के सैकड़ों लोग घरों से निकल कर बाहर आये। लोगों ने घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नेमावर थाने से पुलिस बल भी पहुंचा। जांच और पूछताछ में पता चला कि टवेरा की पिछली सीट के नीचे गजकुंडी (जिसमें विस्फोटक पदार्थ भर कर विस्फोट किया जाता है) रखी थी। प्रारंभिक रूप से यह निष्कर्ष निकाला गया कि गचकुंडी में भरकर विस्फोट करने के लिए ही बारूद कार में रखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि गर्मी होने के कारण बारूद में विस्फोट हुआ है। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने वाहन चालक की रिपोर्ट पर विस्फोटक रखने के मामले में आरोपित बोंदर गुर्जर पर केस दर्ज किया है। संबंधित आरोपित ने विस्फोटक पदार्थ के प्रति उपेक्षापूर्वक आचरण दिखाया है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी
गांवों में विशेषकर दीवाली व विवाह समारोहों में पटाखों से भी तेज धमाका करने के लिए गजकुंडी नाम का देशी जुगाड़ उपयोग किया जाता है। इसमें बारूद भरकर जमीन पर जोर से ठोंकने पर बहुत तेज धमाका होता है। नेमावर में हुई घटना में भी यही आंकलन लगाया जा रहा है कि संभवत: बारात में आतिशबाजी के साथ धमाका करने के लिए यह बारूद और गजकुंडी रखी थी।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148