बंसल कंपनी ने पुलिया बनाई, पानी का रास्ता किसानों के खेत की ओर किया,घोड़ाडोंगरी विधायक ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से मिले
बंसल कंपनी ने पुलिया बनाई, पानी का रास्ता किसानों के खेत की ओर किया,घोड़ाडोंगरी विधायक ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से मिले
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
बंसल कंपनी ने पुलिया बनाई, पानी का रास्ता किसानों के खेत की ओर किया,घोड़ाडोंगरी
विधायक ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से मिले
बैतूल/आस-पास
बंसल कंपनी ने पुलिया बनाई, पानी का रास्ता किसानों के खेत की ओर किया,घोड़ाडोंगरी विधायक ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से मिल बंसल कंपनी ने पुलिया बनाई, पानी का रास्ता किसानों के खेत की ओर किया,घोड़ाडोंगरी विधायक ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से मिलेBetul News:(बैतूल)। बैतूल से इंदौर फोरलेन निर्माण का काम करने वाली बंसल कंपनी अपने रसूखों का उपयोग कर किसानों का जमकर शोषण कर रही है। इसके बावजूद जिला प्रशासन के अधिकारी भोपाल से आए दबाव के आगे नतमस्तक हो जा रहे है। ताजा मामला हर्रावाड़ी में देखने को मिला है, यहां बंसल कंपनी ने फोरलेन निर्माण के दौरान एक पुलिया ऐसी बनाई कि नाले की ओर के बजाय किसानों के खेत की तरफ पानी निकाल दिया गया। यह पानी आने वाले समय में किसानों की फसल बर्बाद कर देगा। किसानों के विरोध के बावजूद जब कंपनी ने रास्ता नहीं बदला तो क्षेत्रीय विधायक ब्रम्हा भलावी से शिकायत की गई। उन्होंने जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि रामू टेकाम, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के अध्यक्ष राहुल उईके और ग्रामीणों के साथ कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस से शिकायत की है।
विधायक श्री भलावी ने कलेक्टर को बताया कि ग्रामीणों से उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है कि बैतूल से सीताडोंगरी तक बंसल कंपनी द्वारा फोरलेन निर्माण किया जा रहा है। हर्रावाड़ी में फोरलेन मार्ग पर कई किसानों के खेत के पास बंसल कंपनी ने एक पुलिया का निर्माण किया। उन्होंने बताया कि निर्मित पुलिया से पानी का बहाव नाले की ओर न कर मालती बाई और अन्य किसानों के खेत की ओर बना दिया गया। आने वाले समय में बारिश होते ही यह पानी सीधे खेतों में जाएगा और पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी। विधायक ने कलेक्टर को बताया कि हर वर्ष नाले के पानी से किसानों के मेहनत की कमाई पानी में बह जाएगी। कलेक्टर से विधायक और जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ने किसानों को भविष्य में होने वाले नुकसान के लिए कंपनी को उचित दिशा निर्देश देने का आग्रह किया।उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी एक किसान के खेत में रातो रात फसल पर कल्टीवेटर चलाकर उसका ट्यूबवेल उखाड़ दिया था। कंपनी की लगातार मनमानी से किसानों में आक्रोश पनप रहा है।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148