प्रतिभा संपन्न नवीन जी वागद्रे को जन्मदिवस की हार्दिक हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
प्रतिभा संपन्न नवीन जी वागद्रे को जन्मदिवस की हार्दिक हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
होनहार बिरवान के, होत चिकने पात। इस कहावत को चरितार्थ करते हुए हमने, होनहार सपूतों की कथाओं को सुना है चाहे वह विवेकानंद जी हो चंद्रगुप्त हो या तुलसीदास जी महाराज जो जन्म लेते ही राम-राम का उच्चारण करते हैं, एसे ही होनहार और प्रतिभा संपन्न नवीन वागद्रे जी का आज हम सब जन्मोत्सव मना रहे हैं, जो अपने छोटे से ग्राम गुजमाल , तहसील आठनेर का ही नहीं तो पूरे बेतूल जिले का गौरव बड़ा रहे हैं , गायन , तबला वादन , फोटोग्राफी , एवं अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार हेतु जनजागरण में सक्रियता से अपनी भूमिका निभाते हैं, विगत दिनों आप ने मेरठ सुभारती विश्वविद्यालय की ओर से भारत सरकार द्वारा पुणे में लगे हुए प्रकृति चिकित्सा के महत्वपूर्ण आयोजन में सहभागिता की, संगीत और कला के कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई इस हेतु उन्हें अनेक पुरस्कारों से भी नवाजा गया, आप गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के प्रांत प्रकृति चिकित्सा प्रमुख के दायित्व का निर्वहन करते हुए अपनी संस्कृति के संरक्षआनार्थ भी कार्य में लगे हुए हैं ऐसे प्रतिभा के धनी आदरणीय नवीन वागद्रे जी को हम सभी की और से जन्म दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देते हुऐ, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148