पेट्रोल डालकर जलाई गईं प्रिंसिपल की मौत, 5 दिन तक अस्पताल में मौत से लड़ती रहीं जंग
पेट्रोल डालकर जलाई गईं प्रिंसिपल की मौत, 5 दिन तक अस्पताल में मौत से लड़ती रहीं जंग
इंदौर के बीएम फार्मेसी की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को एक पूर्व छात्र ने जिंदा जला दिया था. शनिवार सुबह उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. छात्र और उनके बीच किसी बात को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. हादसे के बाद उन्हें इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती किया गया था. वे 5 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ती रहीं.
इंदौर के बीएम फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की मौत हो गई. उन्हें कुछ दिन पहले एक छात्र ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था. शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. चोइथराम अस्पताल ने पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया है. शर्मा 83, आनंद नगर में रहती थीं. उनका अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे के बाद किया जाएगा. उनकी अंतिम यात्रा चितावद से रीजनल पार्क मुक्तिधाम जाएगीबताया जा रहा है कि प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा और कॉलेज के पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव के बीच कुछ दिन पहले से विवाद चल रहा था. 20 फरवरी को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. उसके बाद प्रिंसिपल शर्मा गाड़ी में बैठकर घर जाने के लिए रवाना हो रही थीं. इस बीच आशुतोष उन पर हमला करने के लिए पहले ही ताक लगाए बैठा था. वह प्रिंसिपल की ओर लपका और उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पेट्रोल होने के कारण आग तेजी से भभक उठी.प्रिंसिपल आग की लपटों में घिर गयीं. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद आरोपी आशुतोष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी आशुतोष ने एस पेट्रोल पंप से पहले बाइक में पेट्रोल भरवाया था. पुलिस ने पेट्रोल पंप के मालिक के बयान ले लिए हैं.इसके अलावा आरोपी ने तेजाजी नगर के एक जनरल स्टोर से बाल्टी भी खरीदी थी. उसके भी बयान पुलिस ने ले लिए हैं. इस घटना का एक चश्मदीद है. इस घटना के गवाह इलेक्ट्रिशियन सुनील खैर ने बताया कि आशुतोष ने पहले पेट्रोल बाल्टी में भरा और फिर प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा के ऊपर उलट दिया. बता दें, डॉ. विमुक्ता शर्मा की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराएं बढ़ा दी हैं. पुलिस का कहना है कि वह हर कड़ी को आपस में जोड़ रही है. इस केस की गंभीरता से रिपोर्ट बनाई जाएगी. कोशिश की जाएगी कि आरोपी को फांसी की सजा हो. आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव बेहद शातिर और आपराधिक प्रवृत्ति का है
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148