ढोडाढाना में हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
ढोडाढाना में हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
तामिया से प्रीतम सिंह की रिपोर्ट
अमरवाडा विधायक कमलेश शाह एवं जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम ने दिए कमेटी को 5000 रुपए की सहयोग राशि
तामिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खिरेटीमाल के ग्राम ढोडाढाना में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमे अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम के द्वारा कमेटी को 5000 रुपए की सहयोग राशि दी गई ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान नागरी ,द्वितीय खुलशान ,तृतीय दमुया एवं चतुर्थ उमरबहा ने अपना स्थान बनाया इस अवसर पर युवक कांग्रेस अध्यक्ष महाप्रसाद उइके क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसीराम काकोड़िया सरपंच रविंद्र उइके उपसरपंच अशोक इनवती ग्राम के कलीराम परतेती छुट्टन परतेती मेहपाल पंद्राम दुर्गेश पंद्राम रामकिशोर उइके मेहतराम पंद्राम श्यामलाल पंद्राम किरतु उईके, साहबलाल परतेती, अशोक परतेती अमिस उइके दसन इरपाची सुखनंदन परतेती एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं आसपास के गांव के ग्रामीण दर्शक गढ़ रहे मौजूद।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148