छिंदवाड़ा में जय भीम सेना की बैठक हुई संपन्न। 12 फरवरी को भोपाल में आरक्षण के समर्थन में रैली पर हुई चर्चा
छिंदवाड़ा में जय भीम सेना की बैठक हुई संपन्न। 12 फरवरी को भोपाल में आरक्षण के समर्थन में रैली पर हुई चर्चा
छिंदवाड़ा – आज दिनांक 22.01.23 दिन रविवार को जय भीम सामाजिक संगठन छिंदवाड़ा की बैठक सामुदायिक भवन खापाभाट वार्ड नंबर 10 में संपन्न हुई । जिसममें 12 फरवरी 2023 को आरक्षण के समर्थन में चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में दशहरा मैदान भोपाल में आयोजित रैली में संगठन के सभी लोग एकजुट होकर आन्दोलन को सफल बनाने, अपने हक अधिकारों के लिये ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता भोपाल पहुॅचने एवं संगठन का विस्तार करते हुये मार्गदर्शक पद पर श्यामसिंह सनकत को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया एवं आशा व्यक्त की, कि उनके मार्गदर्शन में संगठन एवं शोषित वंचित समाज को सशक्त बल मिलेगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला प्रमुख शिवम पहाड़े, दिनेश इवनाती, किशोर वंशकार, मदन बरखाने, ललित चैरे, बंटी मण्डराह, गोलू रोड़े, सागर परतेती, पारस बंशकार, राजा गुन्हेरे, ओ.पी. सेवतिया, पप्पू मण्डराह, अंकित पटेरिया, देवकरण पहाड़े, रविन्द्र पहाड़े, किशोर पवार, धीरज परसोबे, संजय बाॅक्सर, सुनील बरखाने आदि संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148