चैत्र नवरात्री पर्व पर होंगे गायत्री हवन एवं विभिन्न संस्कार
चैत्र नवरात्री पर्व पर होंगे गायत्री हवन एवं विभिन्न संस्कार
सारंगपुर। माँ गायत्री की विशेष उपासना के लिए नवरात्रि का पुण्य पर्व बहुत ही शुभ है। जैसे रात्रि और दिन के मिलन का समय संध्या काल कहलाता है। वैसे ही सर्दी और गर्मी की ऋतुओं का मिलन काल में आश्विन और चैत्र कीनवरात्रि आती हैं इन ऋतु संध्याओं में साधना का भी विशेष महत्व है। चैत्र नवरात्री पर्व के चलते स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ गांधी चौक पर प्रात: 7 बजे से गायत्री हवन एवं पुंसवन संस्कार, नामकरण संस्कार, अन्न प्राशन संस्कार, विद्यारंभ संस्कार, मुंडन संस्कार, विवाह दिवसोत्सव संस्कार सहित विभिन्न संस्कार नि:शुल्क कराये जाकर संध्या 7 बजे आरती एवं गोष्ठी के कार्यक्रम सम्पन्न कराये जावेेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए केके मिश्रा ने सभी धर्मप्रेमी जनो से समय पर पधार कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।