चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधो में थाना स्तर पर नियुक्त पुलिस नोडल अधिकारियों एवं कोर्ट मोहरीर की समीक्षा बैठक संपन्न

Rate this post

चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधो में थाना स्तर पर नियुक्त पुलिस नोडल अधिकारियों एवं कोर्ट मोहरीर की समीक्षा बैठक संपन्न

पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री नीरज सोनी के मार्गदर्शन में दिनांक 18/03/2023 को चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधो में थाना स्तर पर नियुक्त पुलिस नोडल अधिकारियो एवं कोर्ट मोहर्रिरो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में श्री रोशन जैन, एसडीओपी सारणी एवं उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा) पल्लवी गौर तथा निरीक्षक श्री अजय सोनी था. प्र. कोतवाली बैतूल, निरीक्षक श्री संतोष पंदे था. प्र. आमला, निरीक्षक श्री मुकेश ठाकुर था. प्र. बोरदेही, निरीक्षक तरन्नूम खान थाना प्रभारी चिचोली, उनि कविता नागवंशी थाना कोतवाली, उनि उत्तम मस्तकार, उनि फतेहबहादुर थाना बैतूल बाजार, उनि जी.पी. रम्हारिया थाना झल्लार, उनि बसंत अहाके चौकी प्रभारी मासोद, उनि आदित्य करदाते उनि सुमन मिश्रा थाना भैंसदेही एवं अन्य नोडल अधिकारी व जिले के समस्त न्यायालयीन कोर्ट मोहरीर एवं समस्त थानो के कोर्ट मुंशी व समस- वारंट मुंशी उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़े…..

मुलताई विकासखंड के ग्राम बानुर में आया चिकन पॉक्स मचा हड़कंप, कलेक्टर ने घोषित किया अवकाश।

उक्त बैठक में उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा) पल्लवी गौर द्वारा महिला संबंधी अपराधों की विवेचना, एफ.एस.एल./ डी.एन.ए. परीक्षण एवं माननीय कुटुम्ब न्यायालय संबंधी वारंटो की तामीली कराये जाने एवं महिला संबंधी अपराधो की विवेचना के दौरान की जाने वाली समस्त कार्यवाहियों के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया |

 

श्री रोशन जैन, एसडीओपी सारणी तथा श्री अभय सिंह ठाकुर व श्री सौरभ सिंह एडीपीओ बैतूल द्वारा चिन्हित प्रकरणों के नोडल अधिकारियों से चर्चा कर चिन्हित प्रकरणो में माननीय न्यायालय द्वारा जारी समंस / वारंटो की तामील शत्प्रतिशत कराई जाकर अभियोजन साक्षियों को साक्ष्य के लिये उपस्थित कराया जाना एवं चिन्हित सनसनीखेज प्रकरणों में प्रतिदिन मॉनीटरिंग करने व गंभीर अपराधो की विवेचना संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही जिले के समस्त न्यायालयीन कोर्ट मोहरीर एवं समस्त थानो के कोर्ट मुंशी व समस-वारंट कर्मचारियों को माननीय न्यायालय से जारी समंस वारंटो की तामीली नियत पेशी दिनांक के पूर्व कराई जाकर माननीय न्यायालय को अवगत कराये जाने संबंधी समझाईश दी जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य माननीय न्यायालय में 05 वर्ष से अधिक अवधि के लंबित लिस्टेड प्रकरण एवं चिन्हित प्रकरणों में जारी समंस / वारंटो की त्वरित तामीली / मुद्देमाल का शीघ्र निराकरण कराना हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button